माइनस पांच डिग्री में शूट करने पहुंचे वरुण और कियारा, वीडियो शेयर कर बताया कैसी है तैयारी

कियारा आडवाणी और वरुण धवन बहुत जल्द एक मूवी में साथ नजर आने वाले हैं. इस मूवी की शूटिंग के लिए दोनों पहुंचे मॉस्को. इस खूबसूरत देश की बर्फीली वादियों में दोनों पहुंच तो गए. लेकिन बाहर का माहौल देखकर वरुण की कंपकंपी छूट रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
एक साथ नजर आएंगे कियारा आडवाणी और वरुण धवन
नई दिल्ली:

सोचिए बाहर जीरो से पांच डिग्री कम टेम्परेचर हो, लगातार बर्फ गिर रही हो. ऐसे मौसम में आपको गर्माहट भरे कमरे से बाहर निकलकर शूट करना हो. वो भी शायद गर्म कपड़ों के बिना तो आपका क्या हाल होगा. सर्दी के मारे दांत किटकिटाने लगेंगे. हाथ पैर ठंडे पड़ने लगेंगे और काले बालों पर बर्फ की सफेद परत चढ़ी नजर आएगी. लेकिन वरुण धवन और कियारा आडवाणी को इस मुश्किल से कोई नहीं बचा सकता. जिनकी मजबूरी है इस कड़कड़ाती ठंड और स्नोफॉल के बीच शूट करना. जिसे सोचकर ही लगता है वरुण धवन का बुरा हाल है.

कियारा आडवाणी और वरुण धवन बहुत जल्द एक मूवी में साथ नजर आने वाले हैं. इस मूवी की शूटिंग के लिए दोनों पहुंचे मॉस्को. इस खूबसूरत देश की बर्फीली वादियों में दोनों पहुंच तो गए. लेकिन बाहर का माहौल देखकर वरुण की कंपकंपी छूट रही है. वरुण और कियारा दोनों एक कार में बैठे हैं. वरुण ने मोटा जैकेट पहना हुआ है और कैप लगाकर भी वो ठंड से सहमे हुई ही नजर आ रहे हैं. साथ में कियारा हैं जिनका लुक काफी कॉन्फिडेंट लग रहा है. हालांकि वो भी जैकेट पहनी नजर आ रही हैं. लेकिन ठंड का डर उनके चेहरे पर कुछ कम ही दिखाई दे रहा है. इस बीच वरुण ने कैमरा बाहर की तरफ भी घुमा कर दिखाया. चंद सेकंड में ही ये समझा दिया कि बाहर क्या हाल है. सड़क पर बर्फ की परत जमी साफ दिख रही है. जो लोग बाहर घूमते नजर आ रहे हैं वो भी ठंड से बचने का पूरा इंतजार किए दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement

वूंपला ने इस वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है. जिसमें वरूण धवन बोल रहे हैं कि बाहर माइनस फाइव डिग्री का तापमान में जिसमें हमें शूट करना है. फिर कैमरा कियारा की तरफ करते वो सवाल करते हैं. रेडी. जिसके जवाब में कियारा पूरे कॉन्फिडेंस के साथ जवाब देती हैं- "यस वी आर रेडी." वीडियो को अपलोड हुई कुछ ही देर हुई है. जिसे फैन्स लगातार पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jharkhand के Lawrence Bishnoi Gangster Aman Sahu के मां बाप से NDTV की Exclusive बातचीत
Topics mentioned in this article