ख्याति मदान अब निर्माता बनीं, लांच किया अपना बैनर, तीन दमदार फिल्मों के साथ की नई पारी की शुरुआत

आईआईएम जैसी प्रतिष्ठित संस्था की पढ़ाई और बॉलीवुड में एक दशक के अनुभव के साथ, ख़्याति मदान ने अपने प्रोडक्शन हाउस नॉट आउट एंटरटेनमेंट के तहत निर्माता के रूप में नई पारी की शुरुआत की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ख्याति मदान अब निर्माता बनीं, लॉन्च किया अपना बैनर
नई दिल्ली:

आईआईएम जैसी प्रतिष्ठित संस्था की पढ़ाई और बॉलीवुड में एक दशक के अनुभव के साथ, ख्याति मदान ने अपने प्रोडक्शन हाउस नॉट आउट एंटरटेनमेंट के तहत निर्माता के रूप में नई पारी की शुरुआत की है. शाहरुख़ ख़ान की रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट, डिज़्नी इंडिया और मैडॉक फ़िल्म्स जैसी बड़ी कंपनियों में मार्केटिंग की कमान संभालने वाली ख़्याति ने डियर ज़िंदगी, रईस, बदला, किक, तमाशा, एवेंजर्स: एज ऑफ अल्ट्रॉन, द जंगल बुक और भेड़िया जैसी 50 से ज़्यादा फिल्मों के लिए काम किया है. आईआईएम और NIFT की पूर्व छात्रा, ख़्याति बॉलीवुड में बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड के आईं. 2011 में, जब वो स्टूडेंट थीं, उन्होंने भारत का पहला स्टैटिस्टिकल बॉक्स ऑफिस प्रेडिक्शन मॉडल तैयार किया था, जो 32 फिल्मों की कमाई 95% सटीकता के साथ अनुमानित कर चुका था. एक अकादमिक और आउटसाइडर के तौर पर उनका सफर बॉलीवुड में दुर्लभ और प्रेरणादायक माना जा रहा है.

अपनी नई भूमिका पर बात करते हुए ख़्याति कहती हैं,

“बॉलीवुड आज एक दिलचस्प मोड़ पर खड़ा है. हमारे पास अब दर्शकों का डेटा और फीडबैक पहले से कहीं ज़्यादा है, फिर भी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पा रहीं. बतौर निर्माता मेरा उद्देश्य ऐसे जॉनर को फिर से ज़िंदा करना है जिन्हें दर्शक बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं—कहानी कहने के इस लोकतांत्रिक अनुभव को फिर से महसूस करवाना.”

नॉट आउट एंटरटेनमेंट की शुरुआत ही विविधता से भरे तीन दिलचस्प प्रोजेक्ट्स के साथ हुई है:

1. एक हिट म्यूजिकल थ्रिलर का सीक्वल, जिसकी शूटिंग हाल ही में पूरी हुई है और इस गर्मी में थिएटर में रिलीज़ की योजना है. ऑफिशियल अनाउंसमेंट जल्द की जाएगी.

2. यशराज फिल्म्स के नामी लेखक-निर्देशक हबीब फ़ैसल को साइन किया गया है. दो दूनी चार और इशकज़ादे जैसे काम के लिए जाने जाने वाले हबीब, अब दिल्ली की पृष्ठभूमि में आधारित एक भावनात्मक स्लाइस-ऑफ-लाइफ ड्रामा लेकर लौट रहे हैं. फिल्म में नेशनल अवॉर्ड विजेता कलाकार होंगे, जिसका टाइटल और कास्ट जल्दी सामने आएगी.

3. “अभूतपूर्व”—एक अनोखी ‘रोम-हॉर-कॉम' फिल्म, जो ट्रैजिक रोमांस और हॉरर-कॉमेडी का संगम है. यह 90 के दशक के आगरा की पृष्ठभूमि में बनी फिल्म होगी, जिसमें मासूम रोमांस की झलक भी होगी और बॉलीवुड की आम फिल्मों से अलग एक ताज़ा अनुभव मिलेगा. फिल्म इस साल फ्लोर पर जाएगी.

इसके अलावा, नॉट आउट एंटरटेनमेंट दो और प्रोजेक्ट्स की कास्टिंग कर रहा है—एक विवादास्पद बायोपिक और एक जॉनर-बेंडिंग मसाला एंटरटेनर. इसके बाद यह बैनर स्पोर्ट्स कंटेंट की दिशा में भी कदम बढ़ाने जा रहा है, जिसकी शुरुआत एक नवाचारपूर्ण क्रिकेट शो से होगी, जो पारंपरिक ढांचे से हटकर कुछ नया पेश करेगा.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Breaking News: अंतरिक्ष में ISRO की नई उड़ान! Sriharikota से 4410 किलो का CMS-03 लॉन्च | Space
Topics mentioned in this article