वेदांग रैना के साथ डेटिंग की अफवाहों पर बोली ख़ुशी कपूर, कहा- मुझे अभी तक... 

ख़ुशी कपूर लवयापा को लेकर चर्चा में हैं, लेकिन सिर्फ़ उनकी एक्टिंग ही लोगों का ध्यान नहीं खींच रही है, बल्कि उनकी लव लाइफ़ भी लोगों में उत्सुकता जगा रही है. वेदांग रैना के साथ इनके अफेयर के चर्चे हैंय

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ख़ुशी का नाम कुछ समय से वेदांग रैना के साथ जोड़ा जा रहा है
नई दिल्ली:

ख़ुशी कपूर लवयापा को लेकर चर्चा में हैं, लेकिन सिर्फ़ उनकी एक्टिंग ही लोगों का ध्यान नहीं खींच रही है, बल्कि उनकी लव लाइफ़ भी लोगों में उत्सुकता जगा रही है. हाल ही में ख़ुशी ने  खुलासा किया कि उन्हें कभी प्रपोज़ नहीं किया गया. एक मीडिया पोर्टल के साथ बातचीत के दौरान, उनसे पूछा गया कि वह अपने फ़ोन में कौन सा रोमांटिक पल कैद करना चाहेंगी. उन्होंने कनेक्ट सिने से कहा, "ज़रूरी नहीं, लेकिन अगर मुझे एक चीज़ चुननी पड़े, तो मैं प्रपोज़ल चुनूंगी." और जब उनसे पिछले प्रपोज़ल के बारे में उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा- "मुझे अभी तक प्रपोज़ नहीं किया गया है." उनका यह जवाब सुनकर फैंस हैरान रह गए. 

बता दें कि  ख़ुशी का नाम कुछ समय से उनके द आर्चीज़ को-स्टार वेदांग रैना के साथ जोड़ा जा रहा है. दोनों को कई बार एक साथ देखा गया है, जिससे उनके रिश्ते की अफ़वाहें उड़ी हैं. हाल ही में वेदांग को ख़ुशी की बर्थडे पजामा पार्टी में देखा गया, जहां उन्होंने ख़ुशी, उनके पिता बोनी कपूर और उनकी गर्ल स्क्वाड के साथ तस्वीरें खिंचवाईं. उनके बीच की केमिस्ट्री को नकारा नहीं जा सकता, हालांकि दोनों पर अभी तक खुल कर कुछ नहीं कहा है. 

 वर्कफ्रंट की बात करें तो ख़ुशी और वेदांग ने बहुप्रतीक्षित नेटफ्लिक्स सीरीज़ द आर्चीज़ में एक साथ काम  किया, जहां ख़ुशी बेट्टी कूपर के रोल में दिखीं तो वहीं  वेदांग ने रेगी मेंटल का किरदार निभाया था. फैंस अभी भी उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को समझने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं फैंस देखने के लिए उत्सुक हैं कि ख़ुशी अपनी आगामी रोमांटिक कॉमेडी, लवयापा में कैसा काम करती है. अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित लवयापा 7 फरवरी, 2025 को रिलीज होगी. 

Featured Video Of The Day
Bengaluru जैसी बारिश अगर Delhi में हुई तो क्या इंतजाम हैं? | Delhi Rains | Weather Alert | IMD