पति की कमाई से नाराज हुईं काजल त्रिपाठी, बोल डाला- 'आग लागे तोहरा कमाई में', देखें वीडियो

भोजपुरी की चहेती रैप सिंगर खुशबू तिवारी केटी की गायकी का अंदाज बहुत ही निराला है. वह हर विधा के गीत गाकर अपना अलग मुकाम हासिल करने में कामयाब हो गई है. उनकी सुरीली आवाज में जब भी कोई गाना आता है तो उनके फैंस व ऑडियंस बड़े चाव सुनते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
खुशबू तिवारी केटी और काजल त्रिपाठी का लोकगीत 'आग लागे तोहरा कमाई में' हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

भोजपुरी की चहेती रैप सिंगर खुशबू तिवारी केटी की गायकी का अंदाज बहुत ही निराला है. वह हर विधा के गीत गाकर अपना अलग मुकाम हासिल करने में कामयाब हो गई है. उनकी सुरीली आवाज में जब भी कोई गाना आता है तो उनके फैंस व ऑडियंस बड़े चाव सुनते हैं. वहीं उनकी आवाज पर जब एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी ने अपना जलवा बिखेरा तो लोग बोले वाह क्या बात है. जी हां! हम बात कर रहे हैं हर विधा के भोजपुरी लोकगीत बनाने में माहिर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से आया मजेदार भोजपुरी लोकगीत 'आग लागे तोहरा कमाई में' के बारे में. इस गाने को सुनकर कानों को बड़ा अच्छा लग रहा है. 

इसके वीडियो में एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी मोहक अदाओं के साथ देसी लुक में खूबसूरत दिख रही हैं. इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने का म्यूजिक बहुत ही शानदार बनाया गया है, जोकि श्रोताओं का मन मोह रहा है. इस गाने के वीडियो में काजल त्रिपाठी कातिल अदाओं और डांस मूमेंट से मन मोह रही हैं. यह एक सिचुएशनल गाना है. जिसके वीडियो में दिखाया गया है कि काजल त्रिपाठी का पति परदेस में नौकरी कर रहा है, घर पर पत्नी अकेले दिन काट रही और अपने पति के आने का इंतजार कर रही है. अपने बिरह वेदना को अपने साखियों से बड़े खूबसूरत अंदाज़ में बयां कर रही है.

खुशबू तिवारी केटी और काजल त्रिपाठी की शानदार जोड़ी में आया यह लोकगीत 'आग लागे तोहरा कमाई में' ऑडियंस का भरपूर आनंदित कर रहा है. वीडियो में काजल त्रिपाठी अपने परदेसी पिया से दूर रहकर बहुत बेचैन है और खूब कोसते हुए तरह तरह के उलाहना देते हुए कहती है कि...  'कइसे बीती जाड़ा अकेले मोर रजाई में, अरे आग लागो ए राजा जी तोहरा कमाई में... जाई बीत जवानी त का मजा लेबा बुढ़ाई में, अरे आग लागो ए राजा जी तोहरा कमाई में...'

Advertisement

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत 'आग लागे तोहरा कमाई में' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस गीत को सिंगर खुशबू तिवारी केटी ने मधुर आवाज में गाया है. इसके वीडियो में काजल त्रिपाठी काले घने बालों और कमसिन अदाओं बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. गाने के पीआरओ ब्रजेश मेहर हैं. इस गाने को गीतकार अरविन्द आर्यन ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत से सजाया है. वीडियो डायरेक्टर वर्ल्डवाइड प्रोडक्शन, कोरियोग्राफर साहिल राज हैं. डीआई रोहित सिंह ने किया है. इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है.

Advertisement

The Great Indian Kapil Show: महंगी दुकान, पुराने पकवान

Advertisement
Featured Video Of The Day
India vs Australia Sydney Test: क्या Rohit Sharma ने खुद को ड्रॉप करने का फैसला लिया? | NDTV India