Khuda Haafiz Chapter 2 Box Office Collection: पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला सका विद्युत जामवाल का हैरतअंगेज एक्शन, 'खुदा हाफिज 2' ने फर्स्ट डे की कुल इतनी कमाई

बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल की बहुचर्चित फिल्म 'खुदा हाफिज चैप्टर 2 अग्निपरीक्षा' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. अभिनेता के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. यह साल 2020 में आई फिल्म खुदा हाफिज का दूसरा भाग है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
खुदा हाफिज चैप्टर 2 अग्निपरीक्षा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल की बहुचर्चित फिल्म 'खुदा हाफिज चैप्टर 2 अग्निपरीक्षा' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. अभिनेता के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. यह साल 2020 में आई फिल्म खुदा हाफिज का दूसरा भाग है. पहली फिल्म की तरह दूसरे भाग में भी विद्युत जामवाल हैरतअंगेज एक्शन और स्टंट करते नजर आए हैं. बावजूद इसके फिल्म 'खुदा हाफिज चैप्टर 2 अग्निपरीक्षा' की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन काफी धीमी रही है. जबकि फर्स्ट डे को लेकर मेकर्स को काफी उम्मीदें थीं.

विद्युत जामवाल फिल्म 'खुदा हाफिज चैप्टर 2 अग्निपरीक्षा' ने अपने पहले दिन कुल 1.5 रुपये की कमाई की है. हालांकि यह अभी अनुमानित आंकड़े हैं. आपको बता दें कि फिल्म 'खुदा हाफिज चैप्टर 2 अग्निपरीक्षा' में विद्युत जामवाल के साथ अभिनेत्री शिवालिका ओबेरॉय, शीबा चड्ढा और राजेश तैलंग मुख्य भूमिका में हैं. बीते दिनों इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था. जिसे विद्युत जामवाल के फैंस ने काफी पसंद किया था. ट्रेलर में उनके एक्शन सीन्स को काफी सराहा गया था. 

बात करें 'खुदा हाफिज चैप्टर 2 अग्निपरीक्षा' की तो फिल्म खुदा हाफिज में विद्युत जामवाल अपने प्यार को बचाने के मिशन पर निकले थे और सबका दिल जीता था. 'खुदा हाफिज चैप्टर 2 अग्निपरीक्षा' में वह एक बार फिर मिशन पर हैं, लेकिन इस बार उन्हें बदला लेना है अपनी बेटी का. इस तरह 'खुदा हाफिज चैप्टर 2 अग्निपरीक्षा' में वह एक्शन के साथ ही इमोशंस का छौंक लगाया है. इन फिल्म का निर्देशन फारुक कबीर ने किया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shreya Ghoshal Birthday: 16 की उम्र में रियलिटी शो से सफर शुरू, Sanjay Leela Bhansali ने दिया ब्रेक