प्रफुल्ल और हंसा की जोड़ी बिगाड़ सकती है टाइगर-जोया का खेल, टाइगर 3 को टक्कर देने आई खिचड़ी 2

खिचड़ी 2 के ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कि इस बार बाबू जी, प्रफुल्ल और हंसा पानथूकिस्तान जैसे देश में कॉमेड दर्शकों को हंसाने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
खिचड़ी 2 का ट्रेलर देख नहीं रो पाएंगे हंसी
नई दिल्ली:

पहले टीवी सीरियल बन और फिर फिल्म बन लोगों को हंसाने वाली फिल्म खिचड़ी के दूसरे सीक्वल 'खिचड़ी 2 - मिशन पानथूकिस्तान' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. खिचड़ी 2 लंबे समय से चर्चा में रही थी. खिचड़ी सीरियल और फिल्म को पंसद करने वाले खिचड़ी 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. एक बार फिर से बाबू जी, प्रफुल्ल और हंसा की कॉमेडी सिनेमाघरों में दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार है. खिचड़ी 2 के ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कि इस बार बाबू जी, प्रफुल्ल और हंसा पानथूकिस्तान जैसे देश में कॉमेड दर्शकों को हंसाने वाले हैं. 

खिचड़ी 2 ने प्रफूल का डबल रोल नजर आने वाला है. ढाई मिनट के फिल्म के ट्रेलर में फिल्म के सभी किरदार अपनी एक्टिंग के हंसाते दिखाई देने वाले हैं. इसके साथ ही खिचड़ी 2 के ट्रेलर से पता चलता है कि फिल्म में कई कलाकार कैमियो रोल में नजर आएंगे. खिचड़ी 2 में कीर्ति कुल्हारी, फराह खान कुंदर, अनंत विधात, प्रतीक गांधी, परेश गनात्रा, कीकू शारदा, फ्लोरा सैनी और रेयांश वीर चड्ढा कैमियो रोल में दिखेंगे. जबकि फिल्म में लीड रोल में सुप्रिया पाठक, जमनादास मजेठिया, राजीव मेहता, अनंग देसाई और वंदना पाठक ही हैं.

खिचड़ी 2 के डायरेक्टर और राइटर आतिश कपाड़िया हैं. यह फिल्म 17 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. आपको बता दें कि खिचड़ी सीरियल साल 2002 में आया था. वहीं इसके तीनों सीजन सुपरहिट रहे हैं. जबकि साल 2010 में आई फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. लेकिन अब इस फिल्म का 13 साल बाद खिचड़ी 2 आ रही है. हैरान कर देने वाली बात यह है कि फैमिली ड्रामा खिचड़ी 2 सलमान खान की टाइगर 3 को टक्कर दे सकती है. क्योंकि खिचड़ी की अपनी अलग फैन फॉलोइंग रही है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: महाकुंभ के अंतिम स्नान से पहले श्रद्धालुओं का सैलाब | NDTV India