Khesari Lal Yadav: खेसारी लाल यादव ने पूल में मस्ती करते हुए सरसों के तेलवा गाने पर बनाई Reels, फैन्स बोले- गजब...

खेसारी लाल यादव को हमेशा अपने स्टाइल और सॉन्ग की वजह से पहचाना जाता है. लेकिन उनकी फिल्म रिश्ते के सॉन्ग सरसों के तेल पर जो रील्स बनी है, वह खूब धूम मचा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
खेसारी लाल यादव की सरसों के तेल पर रील्स
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) अपने गानों और फिल्मों की वजह से हमेशा छाए रहते हैं. उनके गाने रिलीज होते ही गर्दा उड़ा देते हैं. उनका हर अंदाज फैंस को बहुत पसंद आता है. खेसारी जैसे ही अपने किसी गाने की अनाउंसमेंट करते हैं तो उनके फैंस बहुत खुश हो जाते हैं. हाल ही में खेसारी लाल यादव की फिल्म रिश्ते का सरसों के तेलवा (Sarso Ke Telwa) गाना रिलीज हुआ है. इस गाने में खेसारी का जबरदस्त डांस देखकर उनके फैंस इंप्रेस हो गए हैं और इस गाने को बार-बार यूट्यूब पर देख रहे हैं. जिसकी वजह इसे मिलियंस में व्यूज मिल रहे हैं.

खेसारी लाल यादव ने सोशल मीडिया पर एक रील शेयर किया है. उन्होंने अपने गाने सरसों के तेलवा पर इस रील को बनाया है. इस रील में खेसारी लाल यादव स्विमिंग पूल में मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. उनका ये अंदाज देख फैंस इस रील को खूब लाइक कर रहे हैं. खेसारी के आए दिन नए गाने रिलीज होते रहते हैं.

खेसारी लाल यादव के सरसों के तेलवा गाने पर बनी इस रील पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा है गजब भैया तो वहीं एक कमेंट आया है कि जबरदस्त. वहीं एक कमेंट आया है जिसमें फैन ने लिखा है कि रील इसे कहते हैं. इस तरह खेसारी लाल यादव की इस रील ने धूम मचाकर रख दी है. खेसारी लाल यादव की रिश्ते होली के मौके पर पैन इंडिया रिलीज हुई थी. इस गाने में खेसारी लाल यादव के साथ आकांक्षा पुरी नजर आ रही हैं.

Featured Video Of The Day
Pan India Income Survey 2026: भारत सरकार अब जानेगी कौन कितना कमाता है! | Khabron Ki Khabar