खेसारी लाल यादव का रंग दे बसंती से नया लुक हुआ रिलीज, लंबे सफेद बाल और कंधे पर रॉकेट लॉन्चर रखे नजर आए एक्टर

भोजपुरी की पैन इडिया फिल्म रंग दे बसंती 7 जून को देश भर के सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है. फिल्म में खेसारी लाल यादव हैं और उनका एकदम अलग अंदाज देखने को मिल भी रहा है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
खेसारी लाल यादव की रंग दे बसंती का नया लुक रिलीज
नई दिल्ली:

भोजपुरी की पैन इडिया फिल्म रंग दे बसंती 7 जून को देश भर के सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है. फिल्म में खेसारी लाल यादव हैं और उनका एकदम अलग अंदाज देखने को मिल भी रहा है. अब फिल्म से खेसारी लाल यादव एकदम नया लुक रिलीज कर दिया गया है. इस लुक में खेसारी लाल धमाकेदार अंदाज में दिख रहे हैं. साथ ही वह रॉकेट लांचर के साथ हैं. फिल्म में उनके कई शेड है, जिसको फिल्म रिलीज से पहले एक-एक करके रिवील किया जा रहा है. रंग दे बसंती फिल्म के निर्माता रौशन सिंह हैं और फिल्म का निर्देशन प्रेमांशु सिंह ने किया है. खेसारी लाल यादव के इस लुक को सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है.

Advertisement

खेसारी लाल यादव का नया लुक

रंग दे बसंती से खेसारी लाल यादव के लुक को लेकर निर्माता रौशन सिंह ने कहा कि यह भोजपुरी की सबसे महंगी फिल्म है और अब रिलीज को महज कुछ दिन बचे हैं. ऐसे में फिल्म का यह लुक दर्शकों को बेहद पसंद आएगा. हम फिल्म को बिग स्केल पर पूरी तैयारी के साथ रिलीज कर रहे हैं. मल्टीप्लेक्स में भी दर्शक इस फिल्म को देख पाएंगे. उन्होंने बताया कि हमारी फिल्म महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, झारखंड, दिल्ली, यूपी , पंजाब, उत्तराखंड, एम पी, छत्तीसगढ़, बंगाल, असम, उड़ीसा, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटका, राजस्थान, जम्मू एंड कश्मीर और नेपाल में रिलीज होगी. खेसारी लाल यादव के सोशल मीडिया एकाउंट पर इस लुक पर खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं.

Advertisement

रंग दे बसंती का ट्रेलर

Advertisement

भोजपुरी फिल्म रंग दे बसंती में खेसारी लाल यादव के साथ अभिनेत्री रति पांडेय और डायना खान मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा अमिताभ भट्टाचार्य, फिरोज खान और मास्टर ऋषभ यादव राज प्रेमी, मीर सरवर, अमित तिवारी, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैश, ज्योति कलश, संजय महानंद, रीना रानी, श्रद्धा नवल, सुजान सिंह, सोनू पांडेय और रितु चौहान हैं. फिल्म की कहानी मनोज कुशवाहा ने लिखी है. संगीतकार ओम झा है. गीतकार प्यारेलाल यादव ,अरविंद तिवारी, राकेश निराला, डॉ  कृष्णा एन शर्मा और सत्य सावरकर हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
अरविंद केजरीवाल को Supreme Court से नहीं मिली राहत