Khatron Ke Khiladi 11: राखी सावंत से हुई गलती, बातों-बातों में शो से पहले ही घोषित कर दिया विनर का नाम

राखी सावंत एक बार फिर अपने बेबाक अंदाज की वजह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. उन्होंने एक वीडियो में बातों-बातों में खतरों के खिलाड़ी 11 के विनर नाम बता दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
राखी सावंत का वीडियो हुआ वायरल 
नई दिल्ली:

राखी सावंत बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जाती हैं. अक्सर उन्हें सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है. किसी न किसी कारण से वो सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बनी रहती हैं. उनका बेबाक अंदाज आए दिन देखने को मिल ही जाता है. फिर एक बार उनके इसी अंदाज की वजह से उनसे बहुत बड़ी गलती हो गई है. उनका इस तरह खुल कर बात करना उनपर जबरदस्त भारी पड़ गया है. उन्होंने बातों-बातों में अपकमिंग रियलिटी टीवी शो 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 11' के विनर का नाम ही घोषित कर दिया है. जिसके बाद उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

राखी सावंत कुछ फोटोग्राफर्स से बातें कर रही थी. इसी बीच फोटोग्राफर्स ने उनसे पूछ लिया कि खतरों के खिलाड़ी के सभी कंटेस्टेंट केप टाउन से वापस आ गए हैं. जिसपर राखी सावंत उन्हें बताते हुए कहती हैं 'हां सभी का स्वागत है. राहुल वैद्य, श्वेता तिवारी, अर्जुन बिजलानी वो जीत गया ना.?' जिसके बाद उनका यह वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब राखी सावंत ने अर्जुन का नाम कैसे लिया यही सवाल बन कर रह गया है. क्या राखी सावंत ने सच में बातों-बातों में विनर का नाम घोषित कर दिया है? ये अपने आप में एक बड़ा सवाल बन गया है. सच क्या है ये तो किसी को नहीं पता लेकिन राखी के इस वीडियो के कारण सोशल मीडिया पर उनका खूब मजाक भी उड़ाया जा रहा है.

Advertisement

बता दें, राखी का नया गाना 'ड्रीम में एंट्री' 18 जून को रिलीज हुआ था. इस गाने कने रिलीज होते ही इंटरनेट पर खूब धूम मचा दी है. वहीं इससे पहले राखी का डांस वीडियो सामने आया था, जिसमें वो जैकलीन फर्नांडिस और बादशाह के हाल ही में रिलीज हुए गाने 'पानी पानी' पर जबरदस्त डांस करती नजर आई थीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध
Topics mentioned in this article