KGF Chapter 2 Box Office Collection Day 9 : KGF ने नौवें दिन मचाया धमाल, की धुआंधार कमाई, इतना रहा कलेक्शन

KGF फिल्म की सफलता को देखते हुए मेकर्स ने केजीएफ चेप्टर (KGF Chapter 2) फिल्म बनाई. इस फिल्म ने रिलीज होते ही दुनियाभर में अपना डंका बजा दिया है. वहीं केजीएफ ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर को तगड़ी टक्कर दे रही है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
KGF ने नौवें दिन मचाया धमाल
नई दिल्ली:

KGF फिल्म की सफलता को देखते हुए मेकर्स ने केजीएफ चेप्टर (KGF Chapter 2) फिल्म बनाई. इस फिल्म ने रिलीज होते ही दुनियाभर में अपना डंका बजा दिया है. वहीं केजीएफ ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर को तगड़ी टक्कर दे रही है. उम्मीद जताई जा रही है की यह फिल्म जल्द ही अपना एक रिकॉर्ड कायम करेगी. फिल्म रिलीज के बाद अब लोग फिल्म के कलेक्शन पर नजरें टिका कर रखे हैं. बता दें की फिल्म ने मेट्रो सिटीज़ में धमाल मचा दिया है. केजीएफ लोगों के इतनी पसंद आई है की वे अब इस फिल्म के तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.


दुनिया भर में इतनी हुई कमाई 

  • पहला दिन- 116 करोड़ रुपये
  • दूसरा दिन - 90 करोड़ रुपये
  • तीसरा दिन - 81 करोड़ रुपये
  • चौथा दिन - 91.7 करोड़ रुपये
  • पांचना दिन- 25.57  करोड़ रुपये
  • छठा दिन -  19.52 करोड़ रुपये
  • सातवां दिन - 33.00  करोड़ रुपये
  • आठवां दिन- 13.58 करोड़ रुपये

KGF के शानदार प्रदर्शन के बाद अब लोगों की निगाहें नौवें दिन पर टिकी हैं. सोर्स के मुताबिक फिल्म ने नौवें दिन 20 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं फिल्म ने अब तक टोटल कमाई 543.61 करोड़ रुपये की हुई है. फैंस इस कलेक्शन को देख अपनी आंखों पर विश्वास ही नहीं कर पा रहे हैं.

कई भाषाओं में रिलीज हुई है फिल्म 
बता दें की केजीएफ में यश के साथ ही रवीना टंडन और संजय दत्त नजर आए हैं. सभी कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म 14 अप्रैल को कन्नड़, तमिल, तेलुगू, हिंदी और मलयालम भाषा में रिलीज की गई है. वहीं फिल्म को लेकर उम्मीद  जताई जा रही है की फिल्म सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ देगी. वहीं सोशल मीडिया पर लगातार चर्चाएं हो रही हैं की KGF का तीसरा पार्ट भी जल्द बन सकती है. 
 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News