केजीएफ एक्टर यश के बॉडीगार्ड ने फोटो लेने आ रहे फैंस के साथ किया बुरा बर्ताव, देखकर 'रॉकी भाई' ने यूं लगाई डांट

कन्नड़ फिल्म के सुपरस्टार अभिनेता यश इन दिनों अपनी फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. उनकी इस फिल्म ने भारतीय सिनेमा में कई नए रिकॉर्ड कायम किए हैं. यश की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
सुपरस्टार अभिनेता यश
नई दिल्ली:

कन्नड़ फिल्म के सुपरस्टार अभिनेता यश इन दिनों अपनी फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. उनकी इस फिल्म ने भारतीय सिनेमा में कई नए रिकॉर्ड कायम किए हैं. यश की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. यही वजह है जहां भी वह दिखते हैं तो फैंस की भीड़ उन्हें घेर लेती है. अब यश का फैंस के बीच से एक नया वीडियो सामने आया है. अभिनेता इस वीडियो में अपने बॉडीगार्ड को डांटते दिखाई दे रहे हैं. फैंस के साथ बुरा बर्ताव करने के लिए वह बॉडीगार्ड को डांट कर रहे हैं. 

iammuhammedaashiq नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने यश के लेटेस्ट वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में वह अपने ढेर सारे फैंस से घिरे दिखाई दे रहे हैं. यश के बॉडीगार्ड भी उनकी सुरक्षा के लिए खड़े नजर आ रहे हैं. लेकिन जब फैंस यश के साथ तस्वीरें क्लिक करवाने के लिए उनके पास आते हैं तो बॉडीगार्ड उनके साथ काफी बुरा बर्ताव करते हैं. जिसके बाद अभिनेता डांट लगाते हैं.

Advertisement

हालांकि वीडियो के बैकग्राउंड की उनकी फिल्म का म्यूजिक बज रहा है. वीडियो में एक फैन यश के पास आता है तो उनका बॉडीगार्ड फैन को हटाने लगता है. जिसके बाद अभिनेता बॉडीगार्ड को ऐसा करने के लिए मना कर रहे हैं. वहीं एक महिला फैन आती है तो उनका दूसरा बॉडीगार्ड उसके बाल पकड़कर हटा रहा होता है. जिसके बाद भी यश गुस्सा करते हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया पर यश और उनके फैंस का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. उनके फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बात करें यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 की तो यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. केजीएफ चैप्टर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम से Nepal तक Pakistan को पैगाम | Metro Nation