हिंदी, अंग्रेजी और कन्नड़ में रिलीज होगी केजीएफ एक्टर यश की टॉक्सिक, पढ़ें डिटेल्स

साउथ की डब फिल्मों की हिंदी में खूब डिमांड है. अब तो साउथ फिल्मों को सभी भाषाओं के साथ हिंदी में भी रिलीज किया जा रहा है. टॉक्सिक को लेकर आई खबर की क्या है सचाई?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
केजीएफ एक्टर की टॉक्सिक
नई दिल्ली:

केजीएफ चैप्टर 1 और चैप्टर 2 की जबरदस्त सफलता के बाद फैंस बेसब्री से यश की अगली फिल्म का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही उनकी अगली फिल्म टॉक्सिक की घोषणा हुई थी, दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला था. लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है, वो हिंदी दर्शकों के लिए थोड़ा निराशाजनक हो सकती है. सोशल मीडिया पर कहा जा रहा था कि टॉक्सिक को सिर्फ कन्नड़ और इंग्लिश भाषा में रिलीज किया जाएगा. जैसे ही ये खबर आई, फैन्स ने नाराजगी जताई कि यश की फिल्म हिंदी में नहीं आएगी. केजीएफ चैप्टर 1 और 2 ने हिंदी दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी, और यश को भी यहां खूब प्यार मिला. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अपनी नाराजगी जाहिर करनी शुरू कर दी. हालांकि फिल्म से जुड़े सूत्र कह रहे हैं कि इसे हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा. बात इतनी सी है कि फिल्म को इंग्लिश और कन्नड़ में एक साथ शूट किया जा रहा है. इस तरह फिल्म के हिंदी में रिलीज ना होने की खबर बेबुनियाद निकली.

केजीएफ चैप्टर 2 को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है. सिर्फ हिंदी वर्जन में ही केजीएफ चैप्टर 2 ने भारत में करीब 434.70 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसने केजीएफ चैप्टर 2 को तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का दर्जा दिलवाया. फिल्म की भारत में कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 806.1 करोड़ तक पहुंची थी. 

Featured Video Of The Day
Caste Census का श्रेय लेने की होड़ कैसे लगी Rahul Gandhi और Tejashwi Yadav में? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article