ये है सिनेमा का अब तक का सबसे महंगा रावण, बॉलीवुड को गच्चा देकर बाजी मार ले गया साउथ का सुपरस्टार

KGF Actor Yash In Ramayan: ये एक्टर का अब तक का सबसे महंगा रावण होने जा रहा है. जो बॉलीवुड के उन सितारों पर भी भारी पड़ने वाला है जो इस राक्षस राज के किरदार को पर्दे पर अदा कर चुके हैं. ये एक्टर हैं केजीएफ फेम यश.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ये है सिनेमा का अब तक का सबसे महंगा रावण
नई दिल्ली:

रावण के रोल में आपने बहुत से कलाकारों को देखा होगा. हाल ही में आई आदिपुरुष में सैफ अली खान रावण के रूप में नजर आए. रामायण का कई बार रीमेक हुआ है. और कई आर्टिस्ट ने रावण बनकर इंप्रेस करने की कोशिश की. अब दर्शकों को कौन सा रावण पसंद आया कौन नहीं ये अलग बात है. फिलहाल अब एक एक्टर फिर से इस रोल में रंग जमाने जा रहा है. खास बात ये है कि ये एक्टर का अब तक का सबसे महंगा रावण होने जा रहा है. जो बॉलीवुड के उन सितारों पर भी भारी पड़ने वाला है जो इस राक्षस राज के किरदार को पर्दे पर अदा कर चुके हैं. ये एक्टर हैं केजीएफ फेम यश.

रावण बनेंगे यश

केजीएफ चैप्टर वन और टू से दुनियाभर में छाए एक्टर यश अब एक बार फिर अपने फैंस को हैरान करने जा रहे हैं. नीतेश तिवारी के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में यश रावण के रूप में दिखेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए नितेश तिवारी ने रणबीर कपूर को राम के रोल के लिए साइन किया है. साउथ की एक्ट्रेस साईं पल्लवी सीता के रूप में नजर आएंगी. कुछ अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉलीवुड में एंट्री लेने के लिए यश इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए तैयार हुए हैं. वो इस बीच केजीएफ थ्री की शूटिंग में भी बिजी रहेंगे. लेकिन दोनों प्रोजेक्ट के बीच मैनेज करने के लिए वो तैयार हैं.

इतनी ले रहे हैं फीस

रावण बनने के लिए यश भारी भरकम फीस डिमांड कर चुके हैं. जो अब तक रावण बने सभी फिल्मी कलाकारों की फीस से काफी ज्यादा मानी जा रही है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो इस रोल के लिए डेढ़ सौ करोड़ रु तक लेने वाले हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि रावण बनने के लिए उनकी मिनिमम फीस होगी सौ करोड़. इसके ऊपर वो कितना चार्ज करते हैं, वो इस बात पर निर्भर करेगा कि फिल्म की शूटिंग कितने दिनों तक चलती है.

Featured Video Of The Day
Bihar Election Result 2025: NDA की बंपर जीत लेकिन क्या CM नहीं होंगे Nitish Kumar? | Syed Suhail