लेट आने पर KGF 2 फेम यश पर भड़की मीडिया, एक्टर ने दिया ऐसा जवाब लोग बोले- ये शाहरुख-सलमान नहीं है...Video 

केजीएफ 2 के हीरो यश हाल ही में हुए एक प्रेस मीट के लिए डेढ़ घंटे लेट हो गए और जब वे आए तो उन्हें मीडिया की नाराजगी झेलनी पड़ी. पर अपने व्यवहार से यश ने लोगों का दिल जीत लिया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
केजीएफ 2 स्टार यश का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

साउथ की अगली मोस्ट अवेटेड फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' 14 अप्रैल को रिलीज हो रही है. RRR की सफलता के बाद लोगों की निगाहें इस फिल्म पर टिकी हैं और वे इसका बेसब्री से रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के स्टार कास्ट इन दिनों जमकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. वे अलग-अलग शहरों और इवेंट्स में अपनी फिल्म प्रमोट कर रहे हैं. इसी दौरान फिल्म के हीरो यश आंध्र प्रदेश अपनी फिल्म को प्रमोट करने पहुंचे. हालांकि प्रेस मीट के लिए एक्टर डेढ़ घंटे लेट हो गए और जब वे आए तो उन्हें मीडिया की नाराजगी झेलनी पड़ी. पर अपने व्यवहार से यश ने लोगों का दिल जीत लिया. 

इस इवेंट का एक वीडियो इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जर्नलिस्ट एक्टर से सवाल जवाब करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान एक पत्रकार ने यश से उनके लेट आने पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि प्रेस का टाइम 11 बजे था, लेकिन अभी 12.30 हो गए हैं. हम सभी जर्नलिस्ट पिछले डेढ़ घंटे से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में यश ने मौके की नजाकत को भांपते हुए बड़े ही विनम्र तरीके से जवाब दिया. उन्होंने कहा, "एक्सट्रीमली सॉरी सर. मुझे पता नहीं था. मुझे जहां जाने को कहा जा रहा है, वहां मैं जा रहा हूं. अगर प्रोग्राम डिले हो गया तो मैं दिल से माफी मांगता हूं".

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: अमेरिका में हर तरफ छाए हुए भारतीय ट्रंप के आने के बाद किस बात से घबराए हुए हैं?