Kesari Chapter 2 Review: सिनेमाघरों में आई अक्षय कुमार की केसरी 2, लोगों ने फर्स्ट डे फर्स्ट शो देख बताया कैसी है फिल्म

Kesari Chapter 2 Social Media Review:  जालियांवाला बाग हत्याकांड पर बनी अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे की केसरी चैप्टर 2 18 मार्च यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जिसका सोशल मीडिया पर फस्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले यूजर्स ने रिएक्शन दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kesari Chapter 2 Twitter Review: केसरी चैप्टर 2 सोशल मीडिया रिव्यू इन हिंदी
नई दिल्ली:

Kesari Chapter 2 Social Media Review In Hindi: 13 अप्रैल 1919 में हुए जालियांवाला बाग हत्याकांड पर बनी अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे की अपकमिंग फिल्म केसरी चैप्टर 2 सिनेमाघरों में 18 मार्च को रिलीज हो गई है. हाल ही में कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए रिव्यू दिया. लेकिन अब सिनेमाघरों में केसरी 2 का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले दर्शकों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए रिव्यू दे दिया है. वहीं इंटरनेट यूजर्स ने अपना रिएक्शन दिया है. जहां कुछ फैंस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं लोग अक्षय कुमार की इस फिल्म को देखने की बात कहते दिख रहे हैं. 

 एक यूजर ने लिखा, हमारा खिलाड़ी वापस आ गया है. सुपरस्टार अक्षय कुमार ने #केसरीचैप्टर2 में सी. शंकरन नायर के रूप में दमदार एक्टिंग की है. क्रिटिक्स इसे उनका बेहतरीन काम बता रहे हैं. इस एंटरटेनिंग कोर्टरूम ड्रामा मास्टरपीस को देखना न भूलें.

दूसरे यूजर ने लाइव ऑडियंस का रिव्यू शेयर किया, जिसमें लोग फिल्म को जबरदस्त बताते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ लोग अक्षय कुमार की एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि ‘केसरी' का सीक्वल ‘केसरी चैप्टर 2' शंकरन नायर के बेटे रघु पलात और बहू पुष्पा पलात की पुस्तक ‘द केस दैट शुक द एम्पायर' पर आधारित है, जो सी. शंकरन नायर और 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है. फिल्म में अक्षय कुमार सर सी. शंकरन नायर की भूमिका में हैं, जो एक निडर वकील हैं, जिन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य से मुकाबला करने का साहस किया था. जो लोग नहीं जानते उन्हें 

Advertisement

बता दें कि अक्षय कुमार ने हाल ही में साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'केसरी' के छह साल पूरे होने का जश्न मनाया था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर 'केसरी' की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिस पर लिखा था, "6 साल पहले... साहस की एक कहानी ने देश को झकझोर कर रख दिया था." अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा भी नजर आई थीं. जबकि करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग' का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया ने किया है. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अभिनेता आर. माधवन और अनन्या पांडे भी अहम भूमिकाओं में हैं.

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension NEWS: PM Modi से मिले NSA Ajit Doval, Rajnath Singh भी कर रहे CDS संग बैठक