'2018' के ओटीटी पर रिलीज होते ही मचा बवाल, जानें केरल के थियेटर मालिकों ने क्यों जताई नाराजगी

फैंस अब इस फिल्म को हिंदी में ओटीटी प्लेटफार्म सोनी लिव पर देख पाएंगे. हालांकि फिल्म निर्माताओं के इस फैसले से केरल के थियेटर मालिकों ने नाराजगी जाहिर की है और वह इसे लेकर अब हड़ताल भी करने जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ओटीटी पर आयी फिल्म 2018, जानें कहां देख पाएंगे आप
नई दिल्ली:

मलयालम ब्लॉकबस्टर फिल्म '2018' अब ओटीटी पर भी देखी जा सकेगी. इस फिल्म ने महीने भर में सिनेमाघरों में जबरदस्त सफलता पाई है. 5 मई को इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और अब तक फिल्म ने 93 करोड़ से अधिक की कमाई की है. फैंस अब इस फिल्म को हिंदी में ओटीटी प्लेटफार्म सोनी लिव पर देख पाएंगे. हालांकि फिल्म निर्माताओं के इस फैसले से केरल के थियेटर मालिकों ने नाराजगी जाहिर की है और वह इसे लेकर अब हड़ताल भी करने जा रहे हैं.

मलयालम की रिकॉर्ड कमाई करने वाली फिल्म

फिल्म 2018 ने सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन किया है. बेहतरीन समीक्षा की वजह से फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उड़ान भरी. थोड़े ही समय में, इस फिल्म ने मलयालम सिनेमा में पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्म के बनाए रिकॉर्ड को तोड़ दिया. फिल्म ने अकेले केरल में 87 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की, जिससे दुनिया भर में इसका कलेक्शन 170 करोड़ रुपये से अधिक हो गया. रिपोर्ट्स के अनुसार यह मलयालम सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म बन गई. ऐसे में थियेटर मालिकों का कहना है कि फिल्म की डिजिटल रिलीज से इसके बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर असर पड़ेगा. उनका मानना है कि अगर फिल्म निर्माताओं ने इसकी ओटीटी रिलीज में देरी की होती तो यह 200 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली पहली मलयालम फिल्म बन सकती थी.

'2018' फिल्‍म की कहानी

फिल्म 2018 कहानी, 2018 में केरल में आए विनाशकारी बाढ़ की वजह से वहां के लोगों की जिंदगी में आए बदलाव को भी इमोशनल तरीके से दिखाती है, जो काफी रोमांचक भी है. फिल्म में टोविनो थॉमस के साथ कुंचाको बोबन, इंद्रन्स, अपर्णा बालमुरली, विनीत श्रीनिवासन, आसिफ अली, लाल, नारायण, तन्वी राम और शशिवाड़ा भी हैं. फिल्म को 7 जून को सोनी लिव पर रिलीज कर दिया गया है.

Advertisement

Kriti Sanon और आदिपुरुष के डॉरेक्टर Om Raut ने Tirumala Temple में टेका मत्था

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: प्रदूषण से कारोबारियों का भी बुरा हाल, 30 से 40 फीसदी घटा कारोबार | NDTV India