KBC 17: अमिताभ बच्चन ने कमाई में छोड़ा सलमान खान को पीछे, केबीसी 17 के एक एपिसोड के ले रहे हैं इतने रुपये

Kaun Banega Crorepati 17: भारतीय टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) का 17वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. इस शो के होस्ट, अमिताभ बच्चन एक बार फिर अपने अनूठे अंदाज और गहरी आवाज से दर्शकों का दिल जीतने को तैयार हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
KBC 17: अमिताभ बच्चन ने कमाई में छोड़ा सलमान खान को पीछे
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कौन बनेगा करोड़पति का 17वां सीजन 11 अगस्त 2025 को सोनी टीवी और सोनी लिव पर प्रसारित होगा, जिसमें अमिताभ बच्चन होस्ट होंगे.
  • अमिताभ बच्चन इस सीजन के हर एपिसोड के लिए पांच करोड़ रुपये फीस ले रहे हैं, जो उन्हें सबसे महंगे टीवी होस्ट बनाती है.
  • शो सप्ताह में पांच दिन प्रसारित होता है, जिससे अमिताभ बच्चन की साप्ताहिक कमाई पच्चीस करोड़ रुपये तक पहुंच जाती है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

Kaun Banega Crorepati 17: भारतीय टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) का 17वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. इस शो के होस्ट, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर अपने अनूठे अंदाज और गहरी आवाज से दर्शकों का दिल जीतने को तैयार हैं. खबरों की मानें तो अमिताभ बच्चन इस सीजन के लिए हर एपिसोड के लिए 5 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस ले रहे हैं. चूंकि यह शो सप्ताह में पांच दिन प्रसारित होता है, इसलिए उनकी साप्ताहिक कमाई 25 करोड़ रुपये तक पहुंच जाती है. यह राशि उन्हें भारतीय टेलीविजन का सबसे महंगा होस्ट बनाती है, जो सलमान खान को भी पीछे छोड़ देता है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान 'बिग बॉस ओटीटी 2' के लिए प्रति वीकेंड एपिसोड 12 करोड़ रुपये लेते थे, जो सप्ताह में दो एपिसोड के लिए कुल 24 करोड़ रुपये बनता था. वहीं, 'बिग बॉस 18' के लिए उनकी मासिक फीस लगभग 60 करोड़ रुपये थी, जो प्रति सप्ताह 14 करोड़ रुपये के आसपास थी. लेकिन अमिताभ बच्चन की KBC 17 की फीस इन दोनों से ज्यादा है. हालांकि सलमान दो दिन की शूटिंग के लिए इतनी राशि कमाते हैं, जबकि अमिताभ को पांच दिन काम करना पड़ता है.

25 साल पहले 3 जुलाई 2000 को शुरू हुआ KBC भारतीय टेलीविजन के लिए एक क्रांति साबित हुआ. अमिताभ बच्चन की शानदार होस्टिंग और उनकी गर्मजोशी भरी बातचीत ने इस शो को हर घर में लोकप्रिय बना दिया. KBC 17 का प्रीमियर 11 अगस्त 2025 को सोनी टीवी पर होगा, और इसे सोनी लिव पर भी स्ट्रीम किया जाएगा. इस सीजन में भी दर्शकों को रोमांचक सवालों और भावनात्मक कहानियों का मजा मिलेगा.

Featured Video Of The Day
Delhi Kolkata Highway Jam दिल्ली-कोलकाता हाइवे पर 4 दिन से जाम, भूख-प्यास से बेहाल लोग!