शुरू हुई केबीसी 15 की तैयारी, अमिताभ बच्चन ने शो को लेकर दी ये बड़ी जानकारी

अभिनेता अमिताभ बच्चन ने लोकप्रिय क्विज गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) के 15वें संस्करण की तैयारी शुरू कर दी है. एक संस्करण को छोड़कर शुरुआत से ही रियलिटी शो के मेजबान की भूमिका निभा रहे 80 वर्षीय अभिनेता ने रविवार को अपने निजी ब्लॉग पर अपडेट साझा किया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अमिताभ बच्चन ने 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 15 की तैयारी शुरू की
नई दिल्ली:

अभिनेता अमिताभ बच्चन ने लोकप्रिय क्विज गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) के 15वें संस्करण की तैयारी शुरू कर दी है. एक संस्करण को छोड़कर शुरुआत से ही रियलिटी शो के मेजबान की भूमिका निभा रहे 80 वर्षीय अभिनेता ने रविवार को अपने निजी ब्लॉग पर अपडेट साझा किया. उन्होंने लिखा, “केबीसी की तैयारी शुरू हो गई है और इसे तब तक जारी रखने की जरूरत है जब तक प्रवाह विकसित न हो जाए और सेट पर गलतियां होने की गुंजाइश न रहे.''

वह आगे लिखते हैं, ‘‘आखिरकार हम इंसान हैं और गलतियां होती हैं लेकिन उनसे बचने का प्रयास हमेशा किया जाता है.'' बच्चन ने 2000 से लगातार ‘केबीसी' की मेजबानी की है हालांकि 2007 में आए तीसरे सीजन की मेजबानी अभिनेता शाहरुख खान ने की थी. आगामी संस्करण के लिए पंजीकरण अप्रैल में शुरू हो गए थे. फिल्मों की बात करें तो, बच्चन आगामी फिल्म 'कल्कि 2898-एडी' और 'सेक्शन 84' में नजर आएंगे.

हॉलीवुड की फिल्म ओपेनहाइमर को लेकर विवाद,फिल्म के दृश्य को लेकर सोशल मीडिया में विरोध

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With TG: EQ Technology के साथ Mercedes Benz G580, Vivo V50 के साथ और भी बहुत कुछ