इस कॉमेडियन ने अमिताभ बच्चन के सामने ही उड़ा डाला उनकी फिल्म का मजाक, बिग बी बोले- 25 साल में भी इतना नहीं....

क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 16 को 25 साल पूरे हो गए हैं. इस सेलिब्रेशन पर स्टैंडअप कॉमेडियन शो में जाने वाले हैं. जो बिग बी के साथ मस्ती करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमिताभ बच्चन के साथ कॉमेडियन समय रैना ने की मस्ती
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन के कौन बनेगा करोड़पति टीवी का सबसे पॉपुलर क्विज रियलिटी शो है. इस शो को 25 साल पूरे हो चुके हैं. शो के 25 साल पूरे होने पर मेकर्स इसे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस पर कुछ खास लोग केबीसी 16 में आने वाले हैं. मशहूर कॉमेडियन समय रैना, भुवन बम, तन्मय भट स्पेशल गेस्ट बनकर आ रहे हैं. चैनल ने शो का एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें समय रैना उनके साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं समय रैना ने अमिताभ बच्चन की फिल्म का मजाक भी उड़ाया है. 

सूर्यवंशम का उड़ाया मजाक

वीडियो में समय अमिताभ बच्चन की फिल्म सूर्यवंशम का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं. वो बिग बी से कहते हैं- 'सर मैंने जो आपकी पहली पिक्चर जो देखी वो थी सूर्यवंशम. जो मैंने आपकी दूसरी पिक्चर देखी वो थी सूर्यवंशम. जो मैंने तीसरी पिक्चर देखी वो भी थी सूर्यवंशम. तो सर जब आपको पता चल गया था कि खीर में जहर है तो आज आपने खीर फिर क्यों खाई. समय की इस बात के बाद अमिताभ बच्चन जोर-जोर से हंसते हैं.
 

प्रॉपर्टी में मांगा हिस्सा

उसके बाद शो में अमिताभ बच्चन उनका डायलॉग बोलते हैं- रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं, नाम है शहंशाह. इसके जवाब में समय तुरंत बोलते हैं- सर अब जब बेटा बोल ही दिया है तो प्रॉपर्टी में थोड़ा सा हिस्सा दे दो. समय के जवाब से हर कोई खूब हंसता है. कौन बनेगा करोड़पति में समय ने खूब मस्ती की. उनकी बातें सुनकर हर कोई खूब हंसता रहा. समय वीडियो के आखिरी में कहते हैं कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है सर हम आपके सामने बैठे हैं. बता दें समय रैना बहुत ही फेमस कॉमेडियन हैं. उन्होंने कॉमिकस्तान सीजन 2 जीता था. उसके बाद से समय शो इंडियाज गॉट लेटेंट में नजर आ रहे हैं. इंडियाज गॉट लेटेंट के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते रहते हैं. समय का अंदाज फैंस को खूब पसंद आता है.

Featured Video Of The Day
Delhi CM Rekha Gupta Attack News: आवारा कुत्तों पर हंगामा है बरपा! | Kachehri With Shubhankar Mishra