Delhi Police के ट्वीट में कैटरीना-विक्की की शादी का जिक्र, लिखा- पार्सवर्ड इतना सिक्योर रखें जितनी #Vickat की वेडिंग

हाल ही में एक दिल्ली पुलिस (Delhi Police) का ट्वीट, ट्विटर पर खूब पसंद किया जा रहा है यहां तक की यूजर्स भी इस ट्वीट पर कमेंट करते थक नहीं रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली पुलिस के ट्वीट में कैटरीना-विक्की की शादी का जिक्र
नई दिल्ली:

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी का खुमार फैंस के सिर पर चढ़ा है. वहीं शादी की तस्वीरों ने तो फैंस को दीवाना ही बना दिया है बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की बड़ी हस्तियां कपल को बधाई दे रही हैं. वहीं दोनों अब राजस्थान से निकल चुके हैं, जल्द ही मुंबई में भी ग्रैंड रिसेप्शन होगा, लेकिन इसी बीच ट्विटर पर एक दिल्ली पुलिस का ट्वीट वायरल हो रहा है. जो आपका ध्यान अपने आप ही खींच लेगा. अब आप सोच रहे होंगे की आखिर ऐसा क्या ट्वीट होगा जो लोगों को इतना एक्साइटेड कर रहा है. 

ट्वीट में कैटरीना-विक्की का ज्रिक
बता दें कि हाल ही में एक दिल्ली पुलिस (Delhi Police) का ट्वीट, ट्विटर पर खूब पसंद किया जा रहा है यहां तक की यूजर्स भी इस ट्वीट पर कमेंट करते थक नहीं रहे हैं. दरअसल दिल्ली पुलिस द्वारा किए गए ट्वीट में लिखा है- 'हैल्लो आप पार्सवर्ड को इतना सिक्योर रखें जितनी #Vickat की वेडिंग' इस ट्वीट ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

एक यूजर विक्रम सेठी ने रीट्वीट करते हुए लिखा- सेंस ऑफ ह्यूमर अच्छा है. 
 

वहीं हंसते हुए मनोज कहते हैं बहुत अच्छे. 
 

ऐसे कई कमेंट ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहे हैं और इस अनोखे ट्विट की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi Weather Update: दिल्ली के गाजीपुर में सड़क या नदी? जलभराव की सच्चाई उजागर! | MCD | IMD Alert