कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को लेकर खूब बन रहा मजाक, मीम्स देख नहीं रुकेगी हंसी

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को लेकर हर जगह सुगबुगाहट है. लेकिन जिस तरह की सीक्रेसी बरती जा रही है वह भी कम चौंकाने वाली नही हैं. इसी के चलते सोशल मीडिया पर कई तरह के मीम्स बनाए जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
कैटरीना-विक्की की शादी को लेकर जमकर बन रहे मीम
नई दिल्ली:


कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को लेकर हर जगह सुगबुगाहट है. लेकिन जिस तरह की सीक्रेसी बरती जा रही है वह भी कम चौंकाने वाली नही हैं. शादी में आए मेहमानों को फोन अपने कमरे में ही छोड़कर आने का फरमान पहले ही जारी कर दिया गया है. मीडिया से शादी को कोसों दूर रखा गया है. फिर बॉलीवुड से अभी तक कोई दिग्गज सितारा भी शादी में शरीक नहीं होने पहुंचा है. ऐसे में इस सबके बीच सोशल मीडिया पर कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को लेकर खूब मीम्स भी वायरल हो रहे हैं. इनमें दोनों की शादी को लेकर जमकर मजाक बनाया जा रहा है. ऐसी ढेर सारी फोटो और मीम हैं जिन्हें फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. यह मीम्स लगातार वायरल हो रहे हैं.

Advertisement

Advertisement

बता दें कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के फंक्शन 7 दिसंबर से शुरू हो चुके हैं. आज यानी 8 दिसंबर को संगीत और हल्दी की रस्म होने की बात कही जा रही है. शादी 9 दिसंबर को होगी. विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी सावाई माधोपुर जिले के बरवाड़ा के सिक्स सेंस रेजॉर्ट में होगी. शादी में 120 मेहमानों के शामिल होने की बात कही जा रही है, जिनसे नॉन डिस्क्लोजर एग्रीमेंट साइन कराए जाने की बात सामने आई है. 

Advertisement

कैटरीना कैफ-विक्की कौशल की शादी के वेन्यू का रात में कुछ ऐसा होता है शानदार नजारा

Advertisement
Featured Video Of The Day
IPL 2025: कोलकाता ने दिल्ली को 14 रनों से हराया, नरेन-वरुण की फिरकी का चला जादू | IPL News