हनीमून के लिए विक्की कौशल के साथ यहां गई थीं Katrina Kaif, क्यूटनेस पर फैन्स बोले- तो आज आप जेल में होतीं

कैटरीना कैफ हनीमून के लिए मालदीव गई थीं, कैटरीना कैफ ने वहां की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है. फोटो में वह समंदर किनारे मस्ती करती दिख रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कैटरीना कैफ ने शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

कैटरीना कैफ ने दिसंबर 2021 में विक्की कौशल के साथ शादी की थी और इस महीने अपने पति विक्की कौशल के साथ हनीमून के लिए मालदीव भी गईं. कैटरीना ने हनीमून की तस्वीरें इंस्टा पर फैंस के साथ शेयर की हैं. फोटो में कैटरीना समंदर किनारे मस्ती करती दिख रही हैं. इस फोटो में उनके बाल खुले हुए हैं और वह दिल खोलकर मुस्करा रही हैं. इस पोस्ट को उन्होंने कैप्शन दिया है, माई हैप्पी प्लेस. Katrain Kaif की इस फोटो पर फैन्स बहुत ही प्यार कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, 'अगर क्यूट होना क्राइम होता तो आज आप जेल में होतीं.'

बता दें कि Katrain Kaif और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर को शादी की थी . शादी को लेकर उन्होंने अंत तक गोपनियता बनाए रखी. इस शादी में केवल फैमिली और फ्रेंड्स शामिल हुए थे. शादी के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर लिखा, ‘हमारे दिलों में केवल प्यार और कृतज्ञता है जो हमें इस क्षण तक ले आई है. आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की कामना करते हुए हम इस नई यात्रा को एक साथ शुरू कर रहे हैं.' कैटरीना कैफ ने हाल ही में विक्की कौशल के साथ लोहड़ी भी मनाई थी.

वर्कफ्रंट की बात करें तो Katrain Kaif 'टाइगर 3' में सलमान खान के साथ दिखाई देंगी और जल्द ही कटरीना 'जी ले जरा' की शूटिंग भी शुरू करेंगी और उनके साथ इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी. इस फिल्म से फरहान अख्तर निर्देशन में वापसी करेंगे. 

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: मेहनत और सफलता के लिए Bollywood Stars और Cricket के सितारे सम्मानित