PHOTOS: हाथ में चूड़ा और मांग में सिंदूर के साथ नजर आईं कैटरीना कैफ, वाइफ को लोगों से यूं बचाते दिखे विक्की कौशल

शादी के बाद कैटरीना और विक्की मुंबई पहुंच गए हैं, जिसकी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
कैटरीना कैफ की लेटेस्ट फोटोज आई सामने
नई दिल्ली:

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बीते 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए. इन दोनों की शादी इस साल की सबसे बड़ी शादी रही. आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक विक्की-कैटरीना की शादी के बारे में छोटी सी छोटी डिटेल जानने को उत्सुक थे. वहीं शादी में कैमरे की मनाही के बाद कपल ने खुद अपनी वेडिंग फोटोज को अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया. शादी के बाद कैटरीना और विक्की मुंबई पहुंच गए हैं, जिसकी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं.

हाथ में चूड़ा और मांग में सिंदूर लगाए दिखीं कैटरीना कैफ

इन तस्वीरों को इंस्टेंट बॉलीवुड नाम के पेज से शेयर किया गया है. फोटोज में आप कैटरीना को हाथ में चूड़ा और मांग में सिंदूर के साथ देख सकते हैं. तस्वीरों में कैटरीना अपने लुक में काफी खूबसूरत दिख रही हैं. उनका सिंपल लुक देखने के बाद फैन्स उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. कैटरीना लाइट पिंक कलर के सूट और खुले बाल में बहुत गॉर्जियस लग रही थीं. वहीं विक्की व्हाइट शर्ट और पैंट में बहुत हैंडसम नजर आ रहे थे. सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें विक्की कौशल अपनी नई नवेली दुल्हन को लोगों से बचाते हुए भी दिख रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि विक्की और कैटरीना ने काफी समय तक एक दूसरे को सीक्रेटली डेट करने के बाद अचानक शादी का ऐलान कर सभी को हैरान कर दिया था. वहीं अब जब दोनों की शादी हो गई है तो इनके फैन्स भी बहुत खुश हैं.

Advertisement

ये भी देखें: कैटरीना कैफ-विक्की कौशल के शादी समारोह की नई तस्वीरें आईं सामने

Featured Video Of The Day
Paschimottanasana: कमर दर्द से मिलेगा छुटकारा, सिरदर्द और थकान में मिलेगा आराम | Fit India