कैटरीना कैफ की एक फिल्म के बजट के बराबर है विक्की कौशल की पूरे साल की कमाई, नेटवर्थ में भी हसबैंड पर भारी हैं एक्ट्रेस

कैटरीना कैफ की नेट वर्थ की बात करें तो विक्की कौशल की नेटवर्थ उसकी आधी भी नजर नहीं आती है. एक मोटा आंकलन करें तो ये भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैटरीना कैफ एक फिल्म के लिए जितनी फीस लेती थीं, विक्की कौशल की सालाना इनकम उसके बराबर है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जानें विक्की कौशल से कितना गुना ज्यादा कमाई करती हैं कैटरीना कैफ
नई दिल्ली:

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलीवुड इंडस्ट्री के क्यूट कपल में से एक है. कैटरीना कैफ जितनी सुंदर और टैलेंटेड है विक्की कौशल भी उतने ही इंप्रेसिव और बेहतरीन स्टार हैं. उम्र में विक्की कौशल से बड़ी होने के बावजूद कैटरीना कैफ की खूबसूरती ने कभी एज गैप का अहसास नहीं होने दिया. हालांकि ये गैप सिर्फ एज का ही नहीं है बल्कि नेट वर्थ का है. कैटरीना कैफ की नेट वर्थ की बात करें तो विक्की कौशल की नेटवर्थ उसकी आधी भी नजर नहीं आती है. एक मोटा आकलन करें तो ये भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैटरीना कैफ एक फिल्म के लिए जितनी फीस लेती थीं, विक्की कौशल की सालाना इनकम उसके बराबर है. चलिए पहले बताते हैं कि कैटरीना कैफ की नेटवर्थ कितनी है.

कैटरीना कैफ की नेटवर्थ

Siasat.com ने लाइफस्टाइल एशिया के हवाले से बताया है कि कैटरीना कैफ हर फिल्म के 10 से 12 करोड़ रुपये फीस चार्ज करती हैं. इस हिसाब से उनकी एक महीने की अर्निंग 3 करोड़ रु. है. सालाना वो 30 करोड़ रु. से ज्यादा कमाती है. वो फिल्मों के अलावा बड़ी बड़ी ब्रांड्स भी एंडोर्स करती हैं. जिसमें लेकमे, लोरियल, राडो, यूनिक्यू, पैनासॉनिक शामिल हैं. डीएनए और फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक कैटरीना कैफ इसके लिए 6 से 7 करोड़ रु. तक चार्ज करती हैं. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक इन सब कमाई के चलते कैटरीना कैफ की नेटवर्थ 224 करोड़ रु. के आसपास पहुंच गई है. इसके अलावा उन्होंने मुंबई और लंदन में प्रॉपर्टी में भी खूब इंवेस्ट किया है.

विक्की कौशल की नेटवर्थ

अलग अलग मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्की कौशल की नेटवर्थ 41 करोड़ रु. के आसपास है. उनकी मूल कमाई उनकी फिल्मों से ही होती है और उन ब्रांड्स से होती है, जिन्हें वो एंडोर्स करते हैं. विक्की कौशल की सालाना अर्निंग 8 करोड़ रु. बताई जाती है. इस हिसाब से उनकी मंथली इनकम 60 लाख रु. के करीब होती है. खबरें ये भी हैं विक्की कौशल ने अपनी फीस में इजाफा कर दिया है. अब वो एक फिल्म के बीस करोड़ रुपये डिमांड कर रहे हैं.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
UPPSC Exam: सुरक्षा के तगड़े इंतेजाम, नकल रोकने के लिए Iris Scanning से अभ्यर्थियों की हो रही पहचान