'मुझे लगा, मेरी जिंदगी खत्म हो गई है', अपने बुरे हालातों पर कटरीना कैफ का बड़ा खुलासा

कटरीना कैफ बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक हैं. हिंदी सिनेमा में अपनी एक खास जगह बनाने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा था. ऐसे में अब कटरीना कैफ ने अपने करियर के मुश्किलों के दिनों को याद किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
'मुझे लगा, मेरी जिंदगी खत्म हो गई है', अपने बुरे हालातों पर कटरीना कैफ का बड़ा खुलासा
बुरे हालातों पर कटरीना कैफ का बड़ा खुलासा
नई दिल्ली:

कटरीना कैफ बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक हैं. हिंदी सिनेमा में अपनी एक खास जगह बनाने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा था. ऐसे में अब कटरीना कैफ ने अपने करियर के मुश्किलों के दिनों को याद किया है. उन्होंने बताया है कि जॉन अब्राहम की फिल्म साया में उन्हें एक शॉट के बाद निकाल दिया गया था. उस वक्त कटरीना कैफ काफी टूट गईं थीं. उन्हें लगने लगा था कि वह कभी कलाकार नहीं बन पाएंगी. उस वक्त उनके साथ कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा था. 

कटरीना कैफ ने यह बात अपने नए इंटरव्यू में कही है. अभिनेत्री ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट बॉलीवुड बबल से बातचीत की. इस दौरान कटरीना कैफ ने कहा, 'अनुराग बासु और जॉन अब्राहम की फिल्म साया में मुझे निकाल दिया गया था. मैंने सिर्फ एक शॉट की किया था, एक दिन भी शूटिंग नहीं की थी. उस समय मुझे लगा कि मेरी जिंदगी खत्म हो गई है. मुझे लगा कि मेरा करियर खत्म हो गया है.'

दिग्गज अभिनेत्री ने आगे कहा, 'एक कलाकार के रूप में मुझे लगता है कि हर किसी को रिजेक्शन का सामना करना पड़ता है. और इसलिए अगर आप एक कलाकार बनना चाहते हैं तो आपको वह लचीलापन विकसित करना होगा. जब मैंने पहली बार शुरुआत की थी, तब लोगों ने मुझसे कहा था कि आप एक कलाकार नहीं हो सकती हैं और आपके बारे में कुछ भी अच्छा नहीं है. मैं तब भी रोई थी, इसलिए रोने से मदद मिलती है, लेकिन फिर आप अपने पास मौजूद विजन को पकड़ कर रखते हैं, आप कड़ी मेहनत करते हैं और आपको लचीला बनना होता है.' 

Advertisement

इसके अलावा कटरीना कैफ ने और भी ढेर सारी बातें की हैं. आपको बता दें कि फिल्म साया, एक अलौकिक फंतासी रोमांटिक थ्रिलर थी जो साल 2003 में रिलीज हुई. यह फिल्म अनुराग बसु द्वारा निर्देशित और महेश भट्ट द्वारा निर्मित थी. यह हॉलीवुड फिल्म ड्रैगनफ्लाई का रूपांतरण थी. फिल्म साया में जॉन अब्राहम, तारा शर्मा, महिमा चौधरी, जोहरा सहगल और राजेंद्रनाथ जुत्शी मुख्य भूमिका में थे. 

Advertisement

मनीष मल्होत्रा की पार्टी में ऐश्वर्या-अभिषेक, कैटरीना-विक्की का जलवा