फिल्मों में आने से पहले ऐसी दिखती थीं कैटरीना कैफ, एक्ट्रेस का 20 साल पुराना फैशन शो वीडियो देख आपकी भी आखें खा जाएंगी धोखा

कैटरीना कैफ आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. साथ ही बहुत से बड़े एक्टर्स के साथ फिल्में भी कर चुकी हैं. इस बीच कैटरीना कैफ का 20 साल पुराना एक वीडियो सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
फिल्मों में आने से पहले ऐसी दिखती थीं कैटरीना कैफ
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस रही हैं, जिन्हें इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा है. इतना ही नहीं पर्दे पर नजर आने वाली कई खूबसूरत एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग की दुनिया से की है. उन्हीं में से एक कैटरीना कैफ भी हैं. कैटरीना कैफ आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. साथ ही बहुत से बड़े एक्टर्स के साथ फिल्में भी कर चुकी हैं. इस बीच कैटरीना कैफ का 20 साल पुराना एक वीडियो सामने आया है. 

एक्ट्रेस का यह वीडियो उनके मॉडलिंग के दिनों का है. फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने और अपनी पहचान बनाने से पहले कैटरीना कैफ मॉडलिंग किया करती थीं. 20 साल की बाद उनकी मॉडलिंग का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कैटरीना कैफ का बेहद अलग अंदाज के देखने को मिल रहा है. रेडिट पर शेयर किए गए वीडियो में एक्ट्रेस अलग-अलग ड्रेस और लुक में नजर आ रही हैं, जिसमें कैटरीना कैफ का बेहद खूबसूरत अंदाज के देखने को मिल रहा है. 

Katrina Kaif in a fashion show from 2003
by u/Unable-Airport-9121 in ClassicDesiCelebs

वीडियो में बहुत से लोग अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को पहचानने में धोखा भी खा सकते हैं. वीडियो में कैटरीना कैफ महिलाओं के फैशन पर बात करती हुई दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रही हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बात करें कैटरीना कैफ के वर्कफ्रंट की तो वह जल्द अपनी सुपरहिट फिल्म सीरीज टाइगर 3 में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में कैटरीना कैफ के साथ एक्टर सलमान खान मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे. 

राम चरण और उपासना के घर आई नन्ही परी, अस्पताल में मिलने पहुंचे चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन समेत कई सितारें

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: आज PM ने 1750 Flats की चाभी झुग्गी में रहने वालों को सौंपी | NDTV India