डेब्यू के 4 साल बाद कैटरीना कैफ ने अक्षय कुमार की इस फिल्म में दी थी अपनी आवाज, 21 करोड़ की फिल्म ने कमाए थे 71 करोड़

इस फिल्म में ऋषि कपूर, अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, नीना वाडिया, जावेद शेख, उपेन पटेल और क्लाइव स्टैंडन जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार की इस फिल्म ने की थी बंपर कमाई
नई दिल्ली:

विपुल अमृतलाल शाह बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर हैं, जिन्होंने कई शानदार फिल्में बनाई हैं. इन्हीं में से एक है ‘नमस्ते लंदन' (2007), जो आज भी दर्शकों की पसंदीदा फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में ऋषि कपूर, अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, नीना वाडिया, जावेद शेख, उपेन पटेल और क्लाइव स्टैंडन जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आए थे. यह फिल्म सिर्फ एक दिल जीतने वाली एंटरटेनिंग लव स्टोरी ही नहीं थी, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर कमर्शियल हिट भी बनकर सामने आई.

अब नमस्ते लंदन को इस होली 14 मार्च को फिर से बड़े पर्दे पर दिखाने की तैयारी है. मतलब इस बार होली का रंग ‘नमस्ते लंदन' के साथ और भी खास होने वाला है. मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया पर ‘नमस्ते लंदन' की री-रिलीज़ का ऐलान किया है. उन्होंने एक मोशन पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि फिल्म 14 मार्च को दोबारा सिनेमाघरों में लौट रही है. ‘नमस्ते लंदन' को विपुल अमृतलाल शाह ने प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया था, और इसे दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिला. 

फिल्म में हास्य, इमोशनल मोमेंट्स, मजेदार डायलॉग्स और अक्षय कुमार-कैटरीना कैफ की शानदार केमिस्ट्री ने इसे एक परफेक्ट एंटरटेनर बना दिया. सिर्फ लोगों के दिलों में ही नहीं, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने अपनी छाप छोड़ी. 2007 में रिलीज हुई यह फिल्म उस साल की नौवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी, जो इसकी जबरदस्त सफलता को साबित करता है. मजेदार बात यह है कि फिल्म बूम के बाद यह पहली फिल्म है जिसमें कैटरीना कैफ ने अपनी आवाज में बात की और डायलॉग भी बोले.
 

Featured Video Of The Day
PM Modi-Xi Jinping Meeting: PM मोदी की China Visit से Delhi-Beijing संबंधों को मिलेगी नई दिशा