सलमान खान की ईद पार्टी में कैटरीना कैफ ने नहीं की शिरकत, अब यह वजह आई सामने

सलमान खान की ईद पार्टी में कई सेलेब्स नजर आए, लेकिन कभी उनके बेहद क्लोज रही कैटरीना कैफ पार्टी में नहीं आईं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सलमान की पार्टी में नहीं आई कैटरीना
नई दिल्ली:

सलमान खान ने ईद पर शानदार पार्टी दी, जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए. 3 साल बाद सलमान ने इतनी बड़ी पार्टी दी. यह पार्टी उन्होंने अपनी छोटी बहन अर्पिता खान के घर पर होस्ट की. लेकिन इस पार्टी में उनकी खास दोस्त कैटरीना कैफ नहीं दिखीं, जबकि हर बार वह सलमान की पार्टी की रौनक हुआ करती थीं. ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि उन्हें बुलाया नहीं गया या वो आई ही नहीं. कैटरीना सलमान की बहन अर्पिता के भी काफी क्लोज हैं. पार्टी में सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, शहनाज़ गिल और कई सेलेब्स नजर आए.  

बता दें कि कैटरीना ने हाल ही में एक्टर विक्की कौशल से शादी की है. हालांकि ये सभी जानते हैं कि वह कुछ साल पहले तक सलमान के काफी क्लोज थीं. दोनों फिलहाल टाइगर फ्रैंचाइज़ी की अगली फिल्म में साथ काम कर रहे हैं.  फिल्म अप्रैल 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.  

 एक रिपोर्ट के मुताबिक कैटरीना अर्पिता की अच्छी दोस्त हुआ करती थीं और सलमान फैमिली के भी काफी क्लोज थी, लेकिन अब वह इस फैमिली के क्लोज नहीं रह गई हैं. माना जा रहा है कि यही कारण है कि वह ईद पार्टी में शामिल नहीं हुईं. 

 एक दूसरे रिपोर्ट के मुताबिक कैटरीना कैफ कुछ दिनों के लिए शहर से बाहर हैं, ऐसे में वह ईद पार्टी में शामिल नहीं हो सकीं. रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें इन्वाइट किया गया था, लेकिन वह नहीं आ सकीं. वह दिल्ली में अपने पति विक्की कौशल के साथ हैं, वह वहां अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक विक्की कौशल और कैटरीना कैफ एक-दूसरे के साथ समय बिताने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते.  

ये भी देखें : Met Gala 2022: मेट गाला में नताशा पूनावाला का दिखा स्टाइलिश अंदाज

Featured Video Of The Day
Schools In India: देशभर के School Admission में गिरावट, दाखिलों में 37 लाख की आई कमी, Report