Vicky Kaushal को एयरपोर्ट छोड़ने आईं Katrina Kaif, वीडियो देख फैन्स बोले- नजर न लगे

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे थे. विक्की कौशल ने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है, दोनों का एक वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

विक्की को एयरपोर्ट छोड़ने आईं कैटरीना कैफ

नई दिल्ली:

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे थे. विक्की कौशल ने जहां अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है, वहीं कैटरीना कैफ ने भी एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह जिम में नजर आई थीं. लेकिन स्टार जोड़ी विक्की कौशल और कैटरीना कैफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है, जिसमें कैटरीना, विक्की को एयरपोर्ट छोड़ने आई हैं. इस जोड़ी की जमकर तारीफ हो रही है और इस वीडियो पर कमेंट भी जमकर आ रहे हैं.

इस वीडियो में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को ट्विनिंग करते हुए भी देखा जा सकता है. दोनों एक जैसे ही रंग के कपड़े पहने हुए हैं. यही नहीं, फैन्स दोनों की जमकर तारीफ कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने कार के अंदर भी चेहरे पर मास्क लगा रखे हैं. हालांकि कई फैन्स चाह रहे हैं कि वह अपनी शादी की और भी फोटो उनके साथ शेयर करें. कुछ फैन्स तो कह रहे हैं कि उन्हें नजर न लगे.

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ की आने वाली फिल्मों में फोन भूत, मेरी क्रिसमस और सलमान खान के साथ टाइगर 3 शामिल हैं. वहीं विक्की कौशल इन दिनों इंदौर में अपनी अगली फिल्म के लिए शूटिंग कर रहे हैं. हालांकि फैन्स को कैटरीना और विक्की को एक ही फिल्म में देखने की चाहत है. 

Advertisement