Katrina Kaif और Vicky Kaushal जल्द कर सकते हैं शादी, सब्यसाची डिजाइन कर रहे कपड़े!

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को लेकर ये खबरें आ रही हैं कि दोनों जल्द ही शादी कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल
नई दिल्ली:

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चाओं में हैं. बीते दिनों दोनों की रोका की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. हालाकि, बाद में कैटरीना के प्रवक्ता ने इसे अपवाह बताया था. अब कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को लेकर ये खबरें आ रही हैं कि दोनों जल्द ही शादी कर सकते हैं. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, दोनों कलाकारों ने अपनी शादी की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. बताया ये भी जा रहा है कि दोनों की शादी के कपड़े मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची डिजाइन कर रहे हैं.

बताया जा रहा है कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल आगामी नवंबर या दिसंबर में शादी कर सकते हैं. हालांकि इन खबरों पर दोनों सितारे की तरफ से या उनके परिजनों के तरफ से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है. अब आना वाला समय ही बताएगा कि इन खबरों में कितनी सच्चाई है. बीते मंगलवार को विक्की कौशल और कटरीना कैफ सेलिब्रिटी मैनेजर रश्मा शेट्टी के ऑफिस पहुंचे थे. दोनों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. बताया जा रहा है कि दोनों साथ में किसी फिल्म का ऐलान कर सकते हैं.

Advertisement

कैटरीना कैफ हाल ही में विक्की कौशल की फिल्म 'सरदार उधम' की स्क्रीनिंग पर पहुंची थीं. विक्की ने एक इंटरव्यू में कहा था, "जल्द ही मैं सगाई भी करुंगा.. जब समय होगा. वो भी टाइम जल्द आएगा." बता दें कि साल 2019 में कैटरीना और विक्की को साथ में डिनर के दौरान स्पॉट किया गया था. इस दौरान उनकी तस्वीरें वायरल हुई थीं और तभी से दोनों के रिलशनशिप को लेकर अफवाहें उड़ रही हैं. 

Advertisement

यह वीडियो भी देखें: Dhamaka के डायरेक्टर Ram Madhvani से बातचीत 

Featured Video Of The Day
Trump Tariff: America में Trump, Elon Musk के खिलाफ लोगों का आक्रोश और विरोध क्या गुल खिलाएगा?