कैंसर को हराया, बॉलीवुड से हुईं दूर... 24 साल बाद इतना बदल गई हैं कसूर मूवी की वकील सिमरन, फोटो देख पहचान नहीं पाएंगे आप

साल 2001 में आई फिल्म कसूर तो आपको याद होगी, जिसमें आफताब शिवदासानी के अपोजिट लीसा रे ने वकील का किरदार निभाया था. अब 24 साल बाद उनका लुक कितना बदल गया आइए हम आपको दिखाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
24 साल बाद इतना बदल गई हैं Kasoor मूवी की वकील सिमरन का अवतार
नई दिल्ली:

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसी कई सारी एक्ट्रेस हैं, जो विदेशों से आई है और यहां पर आकर उन्होंने हिंदी सीख कर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया. उन्हीं में से एक है साल 2001 में बॉलीवुड में एंट्री करने वाली कनाडा एक्ट्रेस लीसा रे, जिन्होंने कसूर फिल्म में आफताब शिवदासानी के अपोजिट काम किया था. फिल्म में उनके इंटीमेट सीन को लेकर खूब चर्चा हुई थीं, लेकिन 24 सालों बाद अब लीसा रे अब कैसी दिखने लगी हैं और क्या करती हैं आइए हम आपको बताते हैं.

कैसी दिखती है कसूर की वकील सिमरन

इंस्टाग्राम पर लीसा रे ने कुछ दिन पहले अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह बेज कलर की प्रिंटेड मिडी ड्रेस पहनी नजर आ रही हैं. बालों में हाफ बन बनाया हुआ है, इस तस्वीर में लीसा बेहद ही स्टनिंग लग रही हैं. सोशल मीडिया पर भी उनकी तस्वीर खूब पसंद की जा रही है और सैकड़ों लोग इसे लाइक कर चुके हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 5000 से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.

कैंसर से जूझकर निकली लीसा रे

बता दें कि कनाडाई एक्ट्रेस लीसा रे को 2009 में मल्टीपल मायलोमा नाम का ब्लड कैंसर हो गया था. 2010 में उन्होंने स्टेम सेल ट्रांसप्लांट करवा कर कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को भी पछाड़ दिया. लीसा की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो 2012 में उन्होंने जेस देहनी नाम के शख्स से शादी की. 2018 में उनकी जुड़वा बेटियां हुई. जिनका नाम सूफी और सोलेल हैं.

लीसा रे का फिल्मी करियर

कनाडाई एक्ट्रेस लीसा रे ने इस साल 2001 में फिल्म कसूर से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. हालांकि, 16 साल की उम्र से ही उन्होंने मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था, लेकिन इसके बाद बॉलीवुड का रुख किया. 2019 में उन्हें फिल्म 99 सॉन्ग में देखा गया था. इसके अलावा वह फोर मोर शॉर्ट्स वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं. तीन-चार सालों से वह बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. लीसा ने बॉलीवुड के अलावा तमिल और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया हैं. 

 

Featured Video Of The Day
India-US Relations: भारत की तरक्की बर्दाश्त नहीं... Trump पर Rajnath Singh का तीखा हमला | NDTV India
Topics mentioned in this article