कश्मीरा शाह का अमेरिका में हुआ एक्सीडेंट, खून से लथपथ तस्वीर देख फैंस के उड़े होश

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की पत्नी और एक्ट्रेस कश्मीरा शाह का एक्सीडेंट हो गया है. इन दिनों वह अमेरिका में हैं. इस बात की जानकारी खुद कश्मीरा शाह ने सोशल मीडिया के जरिए दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कश्मीरा शाह का अमेरिका हुआ एक्सीडेंट
नई दिल्ली:

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की पत्नी और एक्ट्रेस कश्मीरा शाह का एक्सीडेंट हो गया है. इन दिनों वह अमेरिका में हैं. इस बात की जानकारी खुद कश्मीरा शाह ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए खास तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करते रहते हैं. कश्मीरा शाह ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर उस कार की तस्वीर को शेयर किया है, जिसमें उनका एक्सीडेंट हुआ था. तस्वीर में कार की सीट पर खून से लथपथ टिश्यू नजर आ रहा है.

इस तस्वीर को शेयर कर कश्मीरा शाह ने एक्सीडेंट की जानकारी दी है और सुरक्षित होने के लिए भगवान का शुक्रिया अदा किया है. कश्मीरा शाह ने लिखा, 'मुझे बचाने के लिए भगवान का शुक्रिया. बहुत ही अजीब दुर्घटना. कुछ बड़ा होने वाला था… चोट मैं निकल गया. उम्मीद है कि कोई निशान नहीं हुआ. हर दिन एक पल में जियो. वापस आने का इंतजार नहीं कर सकती. आज मुझे अपने परिवार की बहुत याद आ रही है.'

इस पोस्ट में कश्मीरा शाह ने पति कृष्णा अभिषेक को भी टैग किया है. सोशल मीडिया पर कश्मीरा शाह का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस के फैंस सहित तमाम सोशल मीडिया यूजर कमेंट कर उनके लिए चिंता जाहिर कर रहे हैं. आपको बता दें कि कश्मीरा और कृष्णा को हाल ही में रियलिटी कुकिंग शो लाफ्टर शेफ्स में एक साथ देखा गया था. कॉमेडियन भारती सिंह ने लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट शो को होस्ट किया था.
 

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan पर Attack करने वाले हमलावर के बांग्लादेशी कनेक्शन से क्यों सिसायत गर्म?