इस बॉलीवुड एक्टर के घर पर सभी एक्ट्रेसेस आती हैं करवा चौथ की पूजा के लिए
 
                                                                                                
                                          
                                        
                                            
                                                                                        नई दिल्ली: 
                                                                                                                                                                                                                                                                                                                     	                                                                                                                                                                                                                                                   
                                    
                                                                                                                    
                                            
                                            
                                            
                                            
                                            
                                            
                                            
                                                                                
                                        
                                        गुरुवार को देशभर में पति-पत्नी से जुड़े खास त्योहार करवा चौथ को मनाया गया. इस मौके पर महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा है. बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में भी करवा चौथ की धूम देखने को मिली है. हर साल की तरह इस साल भी अभिनेता अनिल कपूर के घर पर करवा चौथ की पार्टी रखी गई, जिसमें बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. अनिल और सुनीता कपूर के घर पर बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन, नीलम कोठारी और रीना जैन सहित कई सितारे पहुंचे.
सोशल मीडिया पर अभिनेत्री की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. वीडियो में देखा अनिल और सुनीता कपूर के कौन-कौन से सितारे पहुंचे-
Advertisement
                                                    दीपिका पादुकोण ने 'द लास्ट फिल्म शो' की स्क्रीनिंग पर छोटे Fan को किया Kiss 
Advertisement
                                                    Featured Video Of The Day
														                                                        'RSS विचारधारा जहर जैसी': Kharge के बयान से मचा बवाल! संघ बैन की कर दी मांग | Mohan Bhagwat | RSS
                                                     
  
  
  
 