Karwa Chauth 2025: शहीद हो गया पति, ससुरालवालों की खातिर करवा चौथ का व्रत रख रही थी अलका, रुला देगी ये कहानी

Karwa Chauth Vrat: करवा चौथ यूं तो पति-पत्नी के प्यार के रिश्ते का प्रतीक है. इस पर कई खूबसूरत गाने भी बने हैं लेकिन एक फिल्म में इसे बड़े ही दर्दभरे अंदाज में दिखाया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Karva Chauth 2025: हिंदी सिनेमा का करवाचौथ का सबसे मार्मिक सीन
Social Media
नई दिल्ली:

करवा चौथ (Karwa Chauth 2025\) का त्योहार पूरे देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है. सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जल व्रत करती हैं और फिर रात को चांद देखकर ही पूजा अर्चना करती हैं और पानी पीती हैं. इस त्योहार की अपनी एक अलग ही महिमा है और इस मौके के लिए हिंदी फिल्मों में बड़े ही मजेदार गाने भी बने हैं. फिर चाहे कभी खुशी कभी गम का बोले चूड़ियां हो या फिर डीडीएलजे का घर आजा परदेसी इस त्योहार को पर्दे पर बड़े ही रंग भरे अंदाज में दिखाया गया है. हालांकि एक फिल्म ऐसी भी थी जिसमें इस त्योहार के मौके पर फिल्म में एक बेहद दर्दभरा सीन देखने को मिलता है. ये फिल्म थी साल 1993 में आई सैनिक. इस फिल्म में अक्षय कुमार और अश्विनी भावे लीड रोल में थे. फिल्म में अक्षय एक आर्मी ऑफिसर के रोल में थे. 

क्या थी फिल्म की करवा चौथ (Karva chauth Vrat) से जुड़ी कहानी?

अक्षय कुमार की 'सैनिक' फिल्म में यशपाल दत्त के बेटे आर्मी ऑफिसर सूरज दत्त के बारे में है. सूरज अपनी बहन मिन्नी से मिलने वुमेंस कॉलेज जाता है, जहां उसे अलका से प्यार हो जाता है. जल्द ही उनकी शादी हो जाती है लेकिन सूरज को एक साल के मिशन पर बुलाया जाता है. सूरज के दूर होने पर एक मैसेज आता है कि मिशन के दौरान वह शहीद हो गया है. मिन्नी, अलका और यशपाल, तीनों को इस बारे में पता चलता है, लेकिन वे एक-दूसरे को नहीं बताते क्योंकि उन्हें लगता है कि यह सुनकर उन्हें गहरा सदमा पहुंचेगा. 

इस बीच मिन्नी, विजय से शादी करने वाली होती है, लेकिन शादी के दिन उसका अपहरण हो जाता है. फिल्म के आखिर में सूरज की सही सलामत वापसी होती है जो उस समय जिंदा था और मिन्नी को बचाता है, और सभी आखिर में से मिल जाते हैं.

करवा चौथ का इमोशनल सीन?

फिल्म में दिखाया जाता है कि अलका सबकुछ जानते हुए भी करवा चौथ (Karva chauth) का व्रत रखती है. सूरज की बहन और पिता उसे देखकर दुखी होते हैं क्योंकि वे जानते हैं कि सूरज मर चुका है. उन्हें नहीं पता कि अलका भी ये बात जानती है. लेकिन असली सच कोई नहीं जानता कि सूरज जिंदा है. ऐसे में ये सीन दर्शकों के लिए बहुत ही इमोशनल तरीके से रचा गया था.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Rahul Gandhi के 'डांस' पर BJP को चांस! Syed Suhail |Bharat Ki Baat Batata Hoon