कार्तिक आर्यन ने कर दिखाया वो काम जो शाहरुख, सलमान, अक्षय और अजय देवगन भी न कर सके, लोग बोले- ये है असली हीरो

कार्तिक आर्यन ने पान मसाला कंपनी के तकरीबन 9 करोड़ रुपए के ऑफर को ठुकरा दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्तिक अपने फैंस के बीच किसी गलत चीज को प्रमोट नहीं करना चाहते हैं. इसीलिए उन्होंने इतने बड़े ऑफर को ठुकराया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कार्तिक आर्यन ने ठुकराया करोड़ों का पान- मसाला ऐड
नई दिल्ली:

कार्तिक आर्यन ने पान मसाला कंपनी के तकरीबन 9 करोड़ रुपए के ऑफर को ठुकरा दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्तिक अपने फैंस के बीच किसी गलत चीज को प्रमोट नहीं करना चाहते हैं. इसीलिए उन्होंने इतने बड़े ऑफर को ठुकराया है. इससे पहले पुष्पा फेम साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन पान मसाला कंपनी के ऑफर को ठुकरा कर चर्चा में आए थे. हाल ही में कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म में भूल भुलैया 2 में रूह बाबा के रोल में नजर आए थे. 

बता दें कि पान मसाला कंपनी को प्रमोट करने को लेकर एक्टर अमिताभ बच्चन, शाहरूख खान और अक्षय कुमार ट्रोल हो चुके हैं. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक इंडस्ट्री के एक मशहूर ऐड गुरू ने बताया कि  कार्तिक ने पान मसाला कंपनी के 9 करोड़ के ऑफर को ठुकरा दिया है. कार्तिक उसूलों के पक्के हैं, ऐसा कम ही एक्टर्स में देखने को मिलता है. कार्तिक एक के बाद एक हिट फिल्में देकर यूथ आइकन बन गए हैं और यह बात वह अच्छे से समझते हैं. 

कार्तिक आर्यन के इस फैसले को सेंसर बोर्ड के एक्स चेयरपर्सन और प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी समेत कई लोगों ने सराहा है. पान मसाला लोगों की लाइफ बर्बाद कर रहा है, बॉलीवुड स्टार्स इन कंपनियों को एंडोर्स कर के लोगों को गुमराह कर रहे हैं. 


पान मसाला ऐड को लेकर ट्रोल हुए थे ये बड़े एक्टर्स

अजय देवगन, शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन के बाद अक्षय कुमार ने भी पान मसाला का ऐड किया था. इसके लिए सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया गया था. अक्षय ने अपने कई इंटरव्यूज में कहा था कि गुटखा कंपनियां उन्हें करोड़ों के ऑफर देती हैं, लेकिन वे उन्हें स्वीकार नहीं करते. हालांकि बाद में वह पान मसाला के ऐड में नजर आए. वहीं अमिताभ को भी पान मसाला के ऐड के लिए काफी ट्रोल किया गया था, जिसके बाद उन्होंने कंपनी से अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर लिया था. 
 

Featured Video Of The Day
1 January 2026 Rule Changes: 8th Pay Commission, LPG, PAN...1 जनवरी से लागू होंगे ये बड़े बदलाव