कार्तिक आर्यन ने शेयर कीं वेकेशन की शानदार पिक्स, विदेश में यूं गाया 'अभी जिंदा हूं तो जी लेने दो' गाना

प्रमोशन की थकान मिटाने और कुछ पल सुकून के बिताने कार्तिक यूरोप पहुंच गए हैं, जहां उन्हें जमकर मस्ती करते हुए देखा जा सकता है

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कार्तिक आर्यन ने शेयर कीं यूरोप वेकेशन की फोटोज
नई दिल्ली:

कार्तिक आर्यन भूल भुलैया 2 की सफलता के बाद वेकेशन पर निकल पड़े हैं. भूल भुलैया 2 की सफलता ने कार्तिक आर्यन को जो खुशी दी है, वो खुशी उनके वेकेशन पर साफ देखी जा सकती है. फिल्म जब रिलीज होने को थी, तब कार्तिक आर्यन ने इसके प्रमोशन में दिन-रात एक कर दिया था. वहीं, अब प्रमोशन की थकान मिटाने और कुछ पल सुकून के बिताने कार्तिक यूरोप पहुंच गए हैं, जहां उन्हें जमकर मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. कार्तिक ने अपने इंस्टा हैंडल पर वेकेशन की कुछ फोटोज को शेयर किया है, जो फैन्स को बेहद पसंद आ रही हैं.

कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यूरोप वेकेशन की कुछ तस्वीरों को शेयर किया है, जो इस समय जमकर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों की इस सीरीज में कार्तिक आर्यन कभी गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं तो कभी सेल्फी लेते. कार्तिक ने एक के बाद एक वीडियो समेत कुल 10 तस्वीरें शेयर की हैं. एक वीडियो में तो वे नसीरुद्दीन शाह के गाने 'अभी जिंदा हूं तो जी लेने दो' को गाते हुए नजर आ रहे हैं. कार्तिक ने पोस्ट को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, "मैंने रियलाइज कर लिया है कि मैं वेकेशन पर बिजीएस्ट हूं". 

Advertisement

कार्तिक आर्यन के इस पोस्ट पर फैन्स की ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. पोस्ट को डेढ़ लाख से भी ज्यादा लाइक्स आए हैं. एक यूजर ने कार्तिक की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, "हॉलीडेज एन्जॉय करो". तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, "अरे अरे इतनी रात को". वहीं एक अन्य यूजर लिखते हैं, "बॉलीवुड का नया फ्यूचर- कार्तिक आर्यन". 

Advertisement

VIDEO: शाहरुख खान और बेटे अबराम ने प्रशंसकों को दी बकरीद की बधाई

Featured Video Of The Day
Donald Trump के एक ऐलान के बाद क्या Usha Vance को छोड़नी पड़ेगी अमेरिकी Citizenship | Top News