दो-तीन नहीं बल्कि इतने साल से सिंगल हैं कार्तिक आर्यन, रिलेशनशिप स्टेट्स पर एक्टर बोले- मुझे कुछ नहीं पता

अभिनेता कार्तिक आर्यन फिल्मों के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहते हैं. वह अपनी जिंदगी के बारे में खुलकर बात करने से बिल्कुल भी नहीं कतराते हैं. डेट करने को लेकर कार्तिक आर्यन नाम बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
रिलेशनशिप स्टेट्स पर बोले कार्तिक आर्यन
नई दिल्ली:

अभिनेता कार्तिक आर्यन फिल्मों के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहते हैं. वह अपनी जिंदगी के बारे में खुलकर बात करने से बिल्कुल भी नहीं कतराते हैं. डेट करने को लेकर कार्तिक आर्यन नाम बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है, लेकिन दिग्गज अभिनेता ने कभी भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है. इस बीच अब कार्तिक आर्यन ने अपने रिलेशनशिप स्टेट्स को लेकर बड़ा खुलासा किया है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है. उन्होंने बताया है कि वह कितने सालों से सिंगल है.

यह बात कार्तिक आर्यन ने अपने इंटरव्यू में की हैं. उन्होंने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट फिल्मी कंपेनियन को इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में कार्तिक आर्यन ने अपने फिल्मी करियर के अलावा निजी जिंदगी को लेकर ढेर सारी बातें की. अपने रिलेशनशिप स्टेट्स को लेकर कार्तिक आर्यन ने कहा,  'मैं पिछले सवा साल से सिंगल हूं, बाकी मुझे कुछ नहीं पता है.' जब कार्तिक आर्यन से कहा गया कि इसका मतलब 1.25 साल तो एक्टर शर्माते हुए बोले, 'मैं पिछले 1 साल से सिंगल हूं. मैं समय अवधि को धीरे-धीरे कम नहीं कर रहा हूं... यह सटीक नहीं था.'

कार्तिक आर्यन के इस बयान की काफी चर्चा हो रही है. अभिनेता के फैंस उनकी बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अभिनेता के वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन 2020 की आई तेलुगु फिल्म अला वैकुंठपुरमलो के आधिकारिक हिंदी रीमेक की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ कृति सनोन नजर आएंगी। कार्तिक अभिनेत्री आलिया एफ के साथ फिल्म फ्रेडी में भी दिखाई देंगे. इसके अलावा वह अपनी फिल्म भूल भुलैया 2 की को-स्टार कियारा आडवाणी के साथ फिल्म सत्य प्रेम की कथा में नजर आने वाले हैं.

Advertisement

बहन अर्पिता के घर गणेश चतुर्थी समारोह में शामिल हुए सलमान खान

Featured Video Of The Day
Mahakumbh Fire News: महाकुंभ मेले में सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग, कई टेंट जलकर खाक