करण जौहर पर भारी पड़े कार्तिक आर्यन, 150 करोड़ की फिल्म के लिए चार्ज कर ली इतनी मोटी फीस

भूल भुलैया 3 के सफलता के बाद अब कार्तिक आर्यन ने अपनी फीस बढ़ा दी है. हैरान कर देने वाली बात यह है कि दिग्गज एक्टर अब फीस के मामले में मेकर्स पर भारी पड़ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कार्तिक आर्यन ने बढ़ाई फीस
नई दिल्ली:

कार्तिक आर्यन ने साल 2024 में फिल्म भूल भुलैया 3 से काफी सुर्खियां बटोरीं. दर्शकों ने एक बार फिर से उन्हें रूह बाबा के किरदार में काफी पसंद किया. कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है. इतना ही नहीं इस फिल्म के आगे रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन को नाकों चने चबवा दिए थे. भूल भुलैया 3 के सफलता के बाद अब कार्तिक आर्यन ने अपनी फीस बढ़ा दी है. हैरान कर देने वाली बात यह है कि दिग्गज एक्टर अब फीस के मामले में मेकर्स पर भारी पड़ रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक आर्यन जल्द करण जौहर की फिल्म में नजर आने वाले हैं. उनकी इस फिल्म का नाम है तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी. यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसके लिए कार्तिक आर्यन ने मोटी फीस बढ़ाई है. खबरों की मुताबिक उन्होंने करण जौहर की फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी के लिए 50 करोड़ रुपये की फीस चार्ज की है.हैरान कर देने वाली बात यह है कि करण जौहर की इस फिल्म का कुल बजट 150 करोड़ रुपये है, जिसमें से 50 करोड़ कार्तिक आर्यन की फीस है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि कार्तिक आर्यन की तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.वहीं भूल भुलैया 3 की बात करें तो इसमें कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. माधुरी दीक्षित का फिल्म में कैमियो है. उन्होंने अपने रोल से सभी को खूब इंप्रेस किया है. हर कोई उनकी एक्टिंग की तारीफ करते नहीं रुक रहा है. कार्तिक का भी फिल्म में एक नया लुक देखने को मिला है. बता दें भूल भुलैया 3 के साथ दिवाली पर सिंघम अगेन भी रिलीज हुई थी. सिंघम अगेन के भूल भुलैया 3 के बीट करने की उम्मीद की जा रही थी मगर ऐसा हुआ नहीं. उल्टा भूल भुलैया 3 ने सिंघम अगेन को बीट कर दिया. एक टाइम पर तो भूल भुलैया 3 सिंघम अगेन से डबल का कलेक्शन कर रही थी. अब सिंघम को कार्तिक ने सिनेमाघरों से साइड कर दिया है. अब ओटीटी पर भी छाने के लिए तैयार है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: आतंकी Saifullah Khalid ने Jammu Kashmir हमले से झाड़ा पल्ला, जारी किया बयान