मुंह में सिगरेट हाथ में गिटार लिए गुस्से में बेकाबू हुए कार्तिक आर्यन, स्टेज पर ही कर दी शख्स की पिटाई- वीडियो वायरल

कार्तिक आर्यन को उनके वर्सटाइल अंदाज के लिए पहचाना जाता है. लेकिन सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह स्टेज पर एक शख्स की गिटार से पिटाई करते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कार्तिक आर्यन ने गिटार से की शख्स की पिटाई!
नई दिल्ली:

बॉलीवुड इंडस्ट्री में जब भी किसी वर्सटाइल एक्टर का जिक्र होता है, तो उसमें कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) का नाम जरूर लिया जाता है. जिन्होंने कॉमेडी से लेकर एक्शन, ड्रामा, रोमांस यहां तक कि निगेटिव किरदार भी बखूबी निभाया हैं. अब कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. जिसमें उनके साथ साउथ एक्टर श्रीलीला स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग इस समय चल रही है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है. इसमें कार्तिक आर्यन गुस्से से आग बबूला होते नजर आए और स्टेज पर ही एक शख्स की पिटाई कर दी. आइए आपको दिखाते हैं कार्तिक का यह वायरल वीडियो.

इंस्टाग्राम पर कार्तिक आर्यन का एक वीडियो शेयर किया गया हैं. इसमें कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग मूवी की शूटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में कार्तिक ग्रीन कलर की जैकेट, व्हाइट शर्ट और लूज पैंट पहने हाथों में गिटार पकड़े और मुंह में सिगरेट लगाए गाना गा रहे हैं. लेकिन वह गुस्से से आगबबूला हो जाते हैं और गिटार को उतार कर उसी से एक शख्स की पिटाई करने लगते हैं. सोशल मीडिया पर कार्तिक का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं और सैकड़ों लोगों इसे लाइक कर चुके हैं, कुछ लोग कार्तिक के लुक की तारीफ कर रहे हैं, तो कोई कह रहा है कि कार्तिक शाहिद कपूर को कॉपी कर रहे हैं.

अनुराग बसु के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म की रिलीज डेट इस साल के आखिर तक है. इसमें पहले एनिमल की एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को कास्ट करने की खबरें आ रही थीं. लेकिन फिर पुष्पा 2 में स्पेशल सॉन्ग करने वाली साउथ की सुपरस्टार श्रीलीला को कास्ट किया गया. दोनों की केमिस्ट्री खूब पसंद की जा रही हैं

Featured Video Of The Day
Portugal तक फैला Lawrence Bishnoi Gang का खौफ! Romi King ने NDTV को बताई दर्द-ए-दास्तां