पैपराजी ने कार्तिक आर्यन से सारा के नाम पर ली चुटकी तो फैन्स को आ गया गुस्सा, बोले- अपनी हद में रहो

कार्तिक को पैपराजी ने सारा अली खान के नाम से छेड़ने की कोशिश की तो उनके फैन्स को गुस्सा आ गया और वे पैप पर ही अपनी भड़ास निकालने लगे. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
कार्तिक आर्यन का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

कार्तिक आर्यन अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं. कार्तिक आए दिन अपने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे पोस्ट कर देते हैं, जिसे देख उनके फैन्स भी हंसने पर मजबूर हो जाते हैं. कार्तिक के हर एक अंदाज पर उनके चाहने वाले जान छिड़कते हैं और शायद यही वजह है कि अगर उन्हें कोई कुछ भला-बुरा भी कह दे तो वे बर्दाश्त नहीं कर पाते. ऐसा ही कुछ इस बार देखने को मिला जब कार्तिक को पैपराजी ने सारा अली खान के नाम से छेड़ने की कोशिश की तो उनके फैन्स को गुस्सा आ गया और वे पैप पर ही अपनी भड़ास निकालने लगे. 

जी हां, सोशल मीडिया पर वूम्पला के अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में कार्तिक हमेशा की तरह पैप्स से घिरे नजर आ रहे हैं. इस दौरान एक शख्स उनसे पूछता हुआ सुनाई देता है कि, 'कार्तिक भाई आपको चीज पसंद है या नहीं'. जिस पर पहले तो एक्टर सवाल को इग्नोर करते हैं, लेकिन दोबारा पूछने पर वे केवल मुस्कुरा कर रह जाते हैं. वहीं इस वीडियो में कार्तिक को एक शख्स 'नमस्ते कर के दिखाओ ना' कहते हुए भी सुना जा सकता है. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो के सामने आते ही अपना गुस्सा जाहिर करने लगे हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि हाल ही में सारा अली खान जब कॉफ़ी विद करण में गेस्ट बनकर पहुंची थीं, तो उन्होंने साउथ के एक्टर विजय देवेराकोंडा को चीज बताते हुए कहा था कि वे उन्हें डेट करना चाहती हैं. शो के दौरान कार्तिक का भी जिक्र हुआ, ऐसे में जब पैपराजी को कार्तिक मिले तो वे उनसे चुटकी लेने में बाज नहीं आई. वहीं कुछ फैन्स को पैप की ये हरकत पसंद नहीं आई. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "काम के नाम पर मीडिया वालों ने लोगों को बुली करना शुरू कर दिया, शेम ऑन यू गाइस". तो एक अन्य ने लिखा है, "आप लोगों को अपनी हद में रहना चाहिए". 

Advertisement

VIDEO: श्रद्धा कपूर ने फैंस से लिया फूलों का गुलदस्ता, साथ में क्लिक कराई फोटो

Advertisement

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया