कार्तिक आर्यन ने सड़क किनारे लैम्बॉर्गिनी के बोनेट पर चाइनीज फूड का लिया लुत्फ, फैन्स बोले- जमीन से जुड़ा इंसान

कार्तिक आर्यन का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वो सड़क किनारे फास्ट फूड खाते दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कार्तिक आर्यन का लेटेस्ट वीडियो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म 'धमाका' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था और दर्शकों को इसका खूब प्यार भी मिला. कार्तिक आर्यन फिलहाल फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं और इसी सिलसिले में वो बिग बॉस 15 के सेट पर भी पहुंचे. उन्होंने यहां सलमान खान के साथ जमकर मस्ती भी की. बिग बॉस के सेट से बाहर आने के बाद कार्तिक आर्यन को तेज भूख लगी, जिसके बाद वो अपनी गाड़ी रोक सड़क किनारे ही चाइनीज खाने का आनंद लेने लग गए. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

कार्तिक आर्यन के इस वीडियो को विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे अब तक 5 लाख 72 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. उनके इस वीडियो को देखने के बाद फैन्स उनकी जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं. कार्तिक को इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो अपनी लैम्बोर्गिनी गाड़ी को सड़क किनारे लगाकर चाइनीज खाने का आनंद उठा रहे हैं. कार्तिक ने इस दौरान जींस और शर्ट के साथ जैकेट भी कैरी किया हुआ था. हमेशा की तरह वो वीडियो में काफी हैंडसम दिख रहे थे.  

Advertisement

कार्तिक आर्यन के वीडियो पर एक फैन ने लिखा, 'ये जमीन से जुड़ा इंसान है.' एक और फैन ने लिखा है, 'कार्तिक की पीआर टीम काफी एक्टिव है.' बात करें कार्तिक आर्यन के काम की तो इस समय उनके पास कई सारे प्रोजेक्ट हैं. वे आने वाले समय में धमाका के अलावा वो भूल भुलैया 2, कैप्टन इंडिया, और फ्रेडी जैसी फिल्मों में देखे जाएंगे. आखिरी बार एक्टर को सारा अली खान के साथ फिल्म लव आजकल 2 में देखा गया था.

Advertisement

Red Notice Review: जानें कैसी है ड्वेन जॉनसन, रयान रेनल्ड और गैल गैडोट की फिल्म

Featured Video Of The Day
Sambhal के बाद Bulandshahr के Muslim इलाके में मिला 32 साल पुराना Mandir, जानें क्यों हुआ था बंद?