बॉलीवुड के फेमस अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. आए दिन इंटरनेट पर उनके फोटो और वीडियो वायरल होते नजर आते हैं. कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से एक हैं, जिनकी डिमांड सबसे ज्यादा है. अपने करियर के कुछ ही समय में कार्तिक बॉलीवुड के सबसे मोस्ट डिमांडिंग एक्टर बन गए हैं. फैन्स को उनका अंदाज और उनकी कॉमेडी खूब पसंद आती है. वहीं उनके डांस वीडियो भी इन दिनों छाए हुए हैं. हालही में कार्तिक ने अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो साऊथ के सुपरस्टार धनुष के फेमस तमिल सॉन्ग 'राउडी बेबी' पर धमाकेदार अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं.
'राउडी बेबी' सॉन्ग पर किया जोरदार डांस
कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) ने अपना ये डांस वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan Video) साऊथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार एक्टर धनुष के फेमस सॉन्ग 'राउडी बेबी' पर धमाकेदार डांस करते देखा जा सकता है. वीडियो में कार्तिक के स्टेप काफी जबरदस्त लग रहे हैं. उनका स्टाइल फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. कार्तिक के इस वीडियो पर अब तक 4.1 मिलियन व्यूज आ चुके हैं. साथ ही इस वीडियो पर 454 हजार लाइक और 4,041 कमेंट आ चुके हैं.
कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) का करियर
बता दें, कार्तिक आर्यन ने लव रंजन की फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से अपने करियर की शुरुआत की थी. ये फिल्म जबरदस्त हिट हुई थी. फैन्स को इस फिल्म में कार्तिक का अंदाज खूब पसंद आया था. इस फिल्म को बहुत पसंद किया जाता है. इसके बाद उन्हें कांची-द अनब्रेकेबल, लुका छुपी, गेस्ट इन लंदन और सोने के टीटू की स्वीटी जैसी फिल्मों में देखा जा चूका है. जिसमें उनके काम की खूब तारीफें की गई थी. वहीं हालही में कार्तिक ने अपनी फिल्म 'फ्रेडी' की शूटिंग शुरी की है, ये एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है. इसके बाद कार्तिक फिल्म 'सत्यनारायण की कथा' में भी नजर आने वाले हैं.