सिंघम अगेन के नौ स्टार को धूल चटाने के बाद कार्तिक आर्यन ने अमिताभ बच्चन और रजनीकांत को भी छोड़ा पीछे, भूल भुलैया 3 ने बनाया ये रिकॉर्ड

भूल भुलैया 3 से कार्तिक आर्यन ने नौ स्टार वाली फिल्म सिंघम अगेन को कड़ी टक्कर भी दी. यही वजह है कि एक हफ्ते में भूल भुलैया 3 अपना बजट निकालने में कामयाब हो पाई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भूल भुलैया 3 ने बनाया ये रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

दिवाली पर रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 को रिलीज हुए एक हफ्ता हो गया है. पिछले एक हफ्ते के अंदर इस फिल्म ने कमाई के रिकॉर्ड भी तोड़े. इतना ही नहीं भूल भुलैया 3 से कार्तिक आर्यन ने नौ स्टार वाली फिल्म सिंघम अगेन को कड़ी टक्कर भी दी. यही वजह है कि एक हफ्ते में भूल भुलैया 3 अपना बजट निकालने में कामयाब हो पाई है. अब कार्तिक आर्यन की इस फिल्म ने सिंघम अगेन के नौ स्टार को धूल चटाने के साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन को भी धूल चटा डाली है. 

भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर 7वें दिन शानदार कमाई की है. सिर्फ एक हफ्ते में ही फिल्म ने दुनिया भर में 250 करोड़ के करीब कमाई कर ली है. ऐसा करके इसने साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 भारतीय फिल्मों में जगह बना ली है और सुपरस्टार रजनीकांत की हालिया रिलीज वेट्टैयन को पीछे छोड़ दिया है. सिनेमाघरों में अपने पहले हफ्ते में, कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी, भूल भुलैया 3 ने भारत में 158.25 करोड़ रुपये की नेट कमाई (189.75 करोड़ रुपये ग्रोस) की है. 

गुरुवार को भूल भुलैया 3 ने साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली शीर्ष 10 भारतीय फिल्मों में एंट्री कर ली है. सिंघम अगेन (260 करोड़ रुपये) नौवें नंबर पर रही, लेकिन कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 ने तमिल फिल्म वेट्टैयन को पीछे छोड़ दिया है, जिसका कुल 235 करोड़ रुपये कमाए थे. भूल भुलैया 3 इस फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है, जिसमें कार्तिक आर्यन और विद्या बालन मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में तृप्ति डिमरी और माधुरी दीक्षित भी हैं. वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल आने की उम्मीद है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Rajasthan Rain | Delhi Accident | Weather | Kawad Yatra | TMC | Bihar | PM Modi