शहजादा का नया सॉन्ग रिलीज
'शहजादा' के निर्माताओं ने फिल्म से एक सिजलिंग रोमांटिक ट्रैक आउट किया है. दो जोशीले गानों 'छेड़खानियां' और 'मुंडा सोना हूं मैं' के बाद, निर्माता अब एक नया ट्रैक 'मेरे सवाल का' लेकर आए हैं, जो रोमांस से भरपूर है. इस गाने में कार्तिक आर्यन कृति सेनन के साथ रोमांस कर रहे हैं. दिल्ली की पृष्ठभूमि में सेट, 'मेरे सवाल का' श्लोका लाल द्वारा लिखा गया है, प्रीतम ने इसका म्यूजिक दिया है और शशवत सिंह तथा शाल्मली खोलगड़े ने इस गाने को गाया है.
'शहजादा' का निर्देशन रोहित धवन ने किया है, जिसमें कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, मनीषा कोइराला, परेश रावल, रोनित रॉय और सचिन खेडेकर ने अभिनय किया है. फिल्म को भूषण कुमार, अल्लू अरविंद, अमन गिल और कार्तिक आर्यन ने निर्मित किया है. 17 फरवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है. हालांकि पहले फिल्म को 10 फरवरी को रिलीज होना था.
Featured Video Of The Day
Gopal Khemka Murder Case के बाद Nitish Kumar निशाने पर लेकिन क्या Congress कर रही उनका बचाव?