Karisma Kapoor 'सुपर डांसर 4' के सेट पर मस्ती करती आईं नजर, सबा पटौदी का यूं आया कमेंट...देखें Video

करिश्मा कपूर ने डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर 4' के सेट से एक शानदार वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
करिश्मा कपूर का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

सोनी टीवी पर आने वाला फेमस डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर 4' इन दिनों खूब चर्चाओं में बना हुआ है. जहां एक तरफ शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में कतिथ तौर पर गिरफ्तार किया गया है. वहीं उसकी वजह से शिल्पा शेट्टी के करियर पर भी बड़ी आंच आई है. 'सुपर डांसर 4' में शिल्पा एक शानदार जज की भूमिका निभा रही थीं लेकिन पति की गिरफ्तारी के बाद उन्हें इस शो से बहार होना पड़ा. अब इस डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर 4' में शिल्पा शेट्टी की जगह मशहूर अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने लेली है. इसी सेट से करिश्मा कपूर का एक वीडियो सामने आया है, जो जमकर वायरल हो रहा है. 

रियलिटी शो 'सुपर डांसर 4' में जज के तौर पर आएंगी नजर

करिश्मा कपूर ने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में देखा सकता है कि, करिश्मा कपूर डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर 4' के सेट पर हैं और वहां खूब मस्ती कर रही हैं. इस वीडियो में करिश्मा कपूर अपना स्टाइलिश लुक दिखाते हुए जज की कुर्सी पर बैठती हैं. उनका स्वेग काफी शानदार लग रहा है. वहीं आज रात आने वाले इस एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट करिश्मा कपूर के फेमस सॉन्ग पर डांस करने वाले हैं. करिश्मा कपूर ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है 'बच्चों के साथ नाचने के लिए मेरे डांसिंग शूज मिल गए! आज रात 8 बजे मिलते हैं'. करिश्मा के इस वीडियो पर सबा पटौदी कमेंट कर उनकी तारीफ करती हैं, उन्होंने लिखा 'दिवा मोड'. साथ ही उनका ये वीडियो खूब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

करिश्मा कपूर आखिरी बार  आई थीं नजर

बात करें, करिश्मा कपूर को आखिरी बार जी फाइव के वेब सीरीज 'मेंटलहुड' में देखा गया था. करिश्मा कपूर ने 'जानवर', 'रक्षक', 'साजन चले ससुराल', 'एक रिश्ता' और 'राजा हिंदुस्तानी' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. वहीं करिश्मा कपूर ने बिसनेसमेन संजय कपूर से शादी करली थी, बाद में साल 2016 में उनका तलाक हो गया था. अब करिश्मा अपने दोनों बच्चों के साथ रहती हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: कैसे हुआ इतना बड़ा ट्रेन हादसा? रेलवे अधिकारी ने क्या बताया?