करिश्मा का बेटा लुक में देता है रवीना-अक्षय के बेटे को मात, हो गया है बड़ा और स्मार्ट, लेटेस्ट फोटो हो रहीं वायरल

करिश्मा कपूर के बेटे कियान अपने गुड लुक्स और अजय देवगन की तरह सिरियस और पोलाइट पर्सनालिटी की वजह से इन दिनों इंटरनेट पर छाए हुए हैं. उनके लुक्स के आगे बड़े-बड़े स्टार किड्स फेल नजर आते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
करिश्मा कपूर के बेटे कियान की फोटो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक करिश्मा कपूर ने 90 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया था. एक्टिंग और डांस मूव्स के साथ-साथ लोग उनकी खूबसूरती के भी कायल थे. अभी 50 के उम्र में भी करिश्मा कपूर बला की खूबसूरत लगती हैं. साल 2003 में बिजनेस मैन संजय कपूर से शादी के बाद करिश्मा के फिल्मी करियर पर धीरे-धीरे ब्रेक लग गया. एक्ट्रेस ने काम की जगह अपनी फैमिली और बच्चों को प्राथमिकता देते हुए उनके साथ अपना समय बिताया. हालांकि, एक्ट्रेस की शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई.

करिश्मा ने 2016 में अपने पति से डिवोर्स ले लिया था. एक्ट्रेस के दो बच्चे हैं, बेटी समायरा मां की तरह बेहद खूबसूरत हैं तो बेटे कियान राज कपूर का भी कोई जवाब नहीं है. कियान अपने गुड लुक्स और अजय देवगन की तरह सिरियस और पोलाइट पर्सनालिटी की वजह से इन दिनों इंटरनेट पर छाए हुए हैं.

मां के साथ कई बार आ चुके हैं नजर

कियान राज कपूर का नाम कपूर खानदान के सबसे सफल कलाकार और लीजेंडरी एक्टर राज कपूर के नाम पर रखा गया है. कियान मां करिश्मा के साथ अक्सर स्पॉट होते रहते हैं और पैपराजी के लिए पोज भी करते हैं. करिश्मा के साथ कियान का एयरपोर्ट लुक इन दिनों वायरल हो रहा है. लोगों को करिश्मा के बेटे की कद-काठी से लेकर लुक्स तक सबकुछ बेहद पसंद आ रहा है. कई यूजर्स कियान राज कपूर को बॉलीवुड का अगला सुपरस्टार बता रहे हैं.
 

कियान के कूल अंदाज पर आया यूजर्स का दिल

इंस्टेंट बॉलीवुड नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए गए करिश्मा और बेटे कियान राज कपूर के एक वीडियो पर यूजर्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स को कियान का लुक और अंदाज काफी पसंद आ रहा है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कियान की तारीफ में लिखा, "करिश्मा का बेटा देखने में बहुत डाउन टू अर्थ लगता है." एक अन्य यूजर ने लिखा कि कियान बिल्कुल अपनी मां करिश्मा पर गए हैं.
 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Meta छंटनी, Oppo Reno 13 Series | Realme P3 Pro | Samsung Galaxy S-Series Leak | Gadgets 360 With TG