करिश्मा कपूर ने शेयर की मां की पुरानी तस्वीर, बहन करीना कपूर ने लिखा- उफ्फ मॉम तो बहुत हॉट थीं

करिश्मा कपूर ने मां बबीता कपूर के साथ बचपन की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है, जिस पर उनकी नहीं बल्कि मां की खूबसूरती सेलेब्स और फैंस का ध्यान खींच रही हैं. वहीं इस पर बहन करीना कपूर ने भी रिएक्शन दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
करिश्मा कपूर की मां के साथ बचपन की तस्वीर पर करीना कपूर ने किया कमेंट
नई दिल्ली:

करिश्मा कपूर सोशल मीडिया पर फैमिली संग पुरानी तस्वीर शेयर करती रहती हैं. वहीं फैंस भी उनकी तस्वीरें देखकर एक्ट्रेस की खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थकते. लेकिन उनकी लेटेस्ट तस्वीर में एक्ट्रेस की नहीं बल्कि उनकी मां बबीता कपूर की खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. ऐसा हम नहीं बल्कि करीना कपूर का बहन के पोस्ट पर किया कमेंट बता रहा है. नीचे देखें करिश्मा कपूर का लेटेस्ट पोस्ट...

करिश्मा कपूर ने इंस्टाग्राम पर मां बबीता कपूर के बर्थडे पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें उनके बचपन की तस्वीर देखी जा सकती हैं, जिसमें वह मां की गोद में नजर आ रही हैं. वहीं उनकी मां बबीता ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने लिखा, हैप्पी बर्थडे टू यू. लव यू मम्मा. इस तस्वीर को शेयर करते ही सेलेब्स और फैंस के कमेंट की बहार आ गई है. 

जहां फैंस ने हार्ट इमोजी शेयर की है तो वहीं करीना कपूर ने लिखा, उफ्फ मॉम कितनी हॉट थीं. हमें यह अपना मम्मा से मिला है. इसके साथ स्माइली इमोजी भी एक्ट्रेस ने शेयर की हैं. इसके अलावा मलाइका अरोड़ा ने लिखा, बहुत क्यूट है और हार्ट इमोजी शेयर की है. जबकि अमृता अरोड़ा ने ढेर सारी हार्ट इमोजी शेयर की है. 

गौरतलब है कि बबीता कपूर भी एक जमाने में काफी पॉपुलर एक्ट्रेस रह चुकी हैं. 60 से 70s के बीच एक्ट्रेस बबीता कपूर ने तुमसे अच्छा कौन है, पहचान, फर्ज, कल आज और कल जैसी फिल्मों में काम किया है. हालांकि शादी के कुछ सालों बाद वह फिल्मी दुनिया से दूर हो गईं थीं. 

बता दें, यह पहली बार नहीं है जो करिश्मा कपूर ने पुरानी कोई तस्वीर शेयर की है. इससे पहले भी एक्ट्रेस ने बहन करीना कपूर के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की थी, जिस पर फैंस ने प्यार लुटाया था. 

Advertisement

वेतन असमानता पर प्रियंका चोपड़ा: "मेरे जीवन में कुछ पुरुष मेरी सफलता को लेकर बहुत असुरक्षित हैं"

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: Nitish Kumar को Lalu Prasad Yadav के ऑफर से Bihar में भूचाल | Tejashwi Yadav