करिश्मा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर कुछ फोटो शेयर की है. इन फोटो में उन्हें सादगी भरे अंदाज में देखा जा सकता है. करिश्मा कपूर की इन फोटो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. करिश्मा ने इन तस्वीरों में ब्लैक और पिंक कलर की ड्रेस पहन रखी है. करिश्मा कपूर का यह अंदाज बहुत ही कमाल का है और उनकी सादगी भी चर्चा का विषय बनी हुई है. उन्होंने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है, 'आइए चलते हैं.' इस फोटो पर कमेंट्स भी ढेर सारे आ रहे हैं. एक पाकिस्तानी फैन ने कमेंट करते हुए खुद को उनका सबसे बड़ा फैन बताया है. वहीं एक फैन ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री की सदाबहार क्वीन बताया है.
करिश्मा कपूर 1990 के दशक की सबसे मशहूर एक्ट्रेस में से एक थीं. करिश्मा कपूर ने 1991 में प्रेम कैदी फिल्म से करियर की शुरुआत थी. उन्होंने गविंदा के साथ कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. करिश्मा कपूर की सुपरहिट फिल्मों में हीरो नंबर 1, कुली नंबर 1, राजा हिंदुस्तानी, दिल तो पागल है, जुबैदा जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. यही नहीं, वह ओटीटी पर मेंटलहुड वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं. करिश्मा कपूर के आने वाले प्रोजेक्ट की बात करें तो वह ब्राउन में नजर आएंगी. इसे अभिनय देव डायरेक्ट कर रहे हैं. इस क्राइम ड्रामा में हेलेन भी होंगी. इस प्रोजेक्ट का फैन्स को बहुत ही बेसब्री से इंतजार है.
इसे भी देखें : वरूण और जान्हवी एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट, दोनों एक साथ आए नज़र