करिश्मा कपूर के फैन ने बनाया उनका जबरदस्त वीडियो, इंटरनेट पर मचा डाली धूम

करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने अपने फैन द्वारा बनाया गया एक एडिटिड वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने इंस्टाग्राम पर वीडियो किया शेयर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
करिश्मा कपूर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो किया शेयर
वीडियो उनके प्रसंशक द्वारा बनाया गया है
वीडियो में उनकी फिल्मों के हेयर स्टाइल को दिखाया गया है
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) अपने अभिनय से आज भी जानी जाती हैं. करिश्मा कपूर 90 के दशक की सबसे फेमस अभिनेत्रियों में से एक हैं. उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं. आज भी उनकी फैन फॉलोइंग कम नही है. सोशल मीडिया पर उनकी फोटो और वीडियो खूब चर्चाओं में रहते है. हाल ही में करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor Video) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने दादा-दादी की एक फोटो शेयर की थी. उनकी इस पोस्ट को उनके फैन्स द्वारा खूब पसंद किया गया था. इसके बाद उन्होंने अपने एक प्रशंसक द्वारा बनाया गया एक वीडियो शेयर किया है. जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने अपने फैन द्वारा बनाया गया एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. यह वीडियो उनके फैन सोनू द्वारा बनाया गया है, जिसमें उन्होंने करिश्मा कपूर के अब तक के सभी लुक को दिखाया है. यह एक एडिटिड वीडियो है. वीडियो में करिश्मा की 'जानवर', 'रक्षक', 'साजन चले ससुराल', 'एक रिश्ता' और 'राजा हिंदुस्तानी' जैसी फिल्मों के हेयर स्टाइल को एक वीडियो में एडिट करके दिखाया है. यह वीडियो करिश्मा को खूब पसंद आया और उन्होंने इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है 'एक प्रशंसक द्वारा बनाई गई अद्भुत कलाकृति, सोचा कि मुझे इसे आप सभी के साथ शेयर करना चाहिए, आशा है कि यह थोड़ा उत्साह बढ़ाएगा.. आप सभी को इस समय में बहुत सारा प्यार और सकारात्मक ऊर्जा भेज रही हूं.. सुरक्षित रहें, घर पर रहें, और आशा हमेशा रहें'. वीडियो के देख उनके फैन्स कई मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Advertisement

बात करें, करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor Movies) आखिरी बार जी फाइव के वेब सीरीज 'मेंटलहुड' में नजर आई थीं. करिश्मा कपूर ने बिसनेसमेन संजय कपूर से शादी की थी, बाद में साल 2016 में उनका तलाक हो गया था. अब करिश्मा अपने दोनों बच्चों  के साथ रहती हैं. 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Attacks Pakistan BIG BREAKING: हमास स्टाइल में जम्मू पर हमला, भारत ने ऐसे किया नाकाम
Topics mentioned in this article