फिट रहने के लिए करीना कपूर की तीन टाइम की यह है डाइट, बेबो की डायटीशियन ने खोल दिया राज

करीना कपूर बॉलीवुड की खूबसूरत और स्टाइलिश एक्ट्रेस में से एक हैं. करीना दो बच्चों को मां हैं, लेकिन उनकी खूबसूरती और फिटनेस अब भी बरकरार हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
करीना कपूर इस डायट का करती हैं पालन
नई दिल्ली:

करीना कपूर खान बॉलीवुड की खूबसूरत और स्टाइलिश एक्ट्रेस में से एक हैं. करीना दो बच्चों को मां हैं, लेकिन उनकी खूबसूरती और फिटनेस अब भी बरकरार हैं. इसके लिए ना सिर्फ वह योग करती हैं, बल्कि डायट पर भी विशेष ध्यान देती हैं. करीना कपूर के जीरो साइज फिगर जर्नी को लेकर न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर ने ऑडिबल पर अपनी ऑडियोबुक 'ईटिंग इन द ऐज ऑफ डाइटिंग' में कई टिप्स शेयर किए हैं. रुजुता दिवेकर के इन टिप्स को अपना कर बेबो स्लिम ट्रीम और फिट रहती हैं. 

करीना कपूर अपने दिन की शुरुआत पावर-पैक नाश्ते से करती हैं. एक्सरसाइज से साठ से नब्बे मिनट पहले फाइबर से भरपूर डायट लेने से मसल्स को फाइबर की जरूरत पूरी होती है. क्योंकि एक्सरसाइज के बाद अधिक कैलॉरी बर्न होती है. इससे अच्छे परिणाम मिलते हैं. 

Advertisement

करीना लंच के बाद लेजिनेस से बचने के लिए नींबू पानी, काला नमक, चीनी, केसर और थोड़ा सा अदरक मिला हुआ ड्रिंक दोपहर के खाने के कुछ देर बाद लेती हैं. केसर हेयर और स्किन के लिए अच्छा होता है, जबकि अदरक और काला नमक का मेल आपको हल्का महसूस कराएगा.

Advertisement
Advertisement

शाम का डिनर करीना कपूर लाइट रखती हैं और इसके लिए खाने में दाल-चावल-घी या खिचड़ी-दही या सब्जी और ज्वार की रोटी लेती हैं. करीना शाम का डिनर जल्दी कर लेती हैं. पौष्टिक खाने से रात में अच्छी, आरामदायक नींद आती है. इससे हार्मोन बैलेंस्ड रहते हैं. साथ ही एंटी एजिंग के लिए भी अच्छा होता है. इससे उम्र का प्रभाव बॉडी पर नहीं दिखता. करीना सुबह जल्दी जग जाती हैं. यह रूटीन एक अच्छी लाइफस्टाइल के लिए जरूरी है. 

Advertisement

Richa Chadha ने कहा- NRI प्रेम कहानियों का दौर गया, महंगाई से पड़ता है फर्क

Featured Video Of The Day
Weather Update: North India में गर्मी का कहर! 20 शहरों में 40 डिग्री से ज्यादा तापमान | April | IMD